
धार दार हथियार से जगह जगह हमला कर 15 वर्षीय बालक की निर्मम हत्या पुलिस बहुत जल्द हत्यारों को दबोचने में लगी हुई है
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर- धारदार हथियार से बालक की हत्या कर अज्ञात हत्यारों ने झाड़ी में फेंका दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस संबंध में जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जयनगर पुलिस थाना अंतर्गत चौकी लटोरी ग्राम पंचायत ब्रिजनगर निवासी राजेंद्र राजवाड़े का 15 वर्षीय पुत्र रितिक रजवाड़े का आज समीप के ही हिट भट्ठा छोटे नुमा तालाब के पास अज्ञात हत्यारों ने धारदार हथियार से जगह जगह काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस मामले की जयनगर टीआई दीपक पासवान एवं चौकी प्रभारी सुनील सिंह जांच में लगे हुए हैं ।पंचनामा करवाई के पश्चात शव विच्छेदन क्रिया हेतु बिश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है। पुलिस धारा 302 का मामला दायर कर हत्यारों को पतासाजी में लगी हुई है ।समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है