
सैनिक स्कूल में फिट इंडिया मुवमेंट के तहत विविध कार्यक्रम संपन्न
सैनिक स्कूल में फिट इंडिया मुवमेंट के तहत विविध कार्यक्रम संपन्न

ब्यूरो चीफ/सरगुजा// केन्द्र सरकार द्वारा घोषित फिट इंडिया मुवमेंट के तहत सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस स्कूल में पिछले महीने से सामूहिक व्यायाम, सामूहिक योग कार्यक्रम, रन फॉर फन इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में सैनिक स्कूल के प्रभारी प्राचार्य सहित, कैडेट, प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी तथा परिसर में निवासरत डे स्कॉलर कैडेट सम्मिलित हो रहे हैं।
विगत 24 सितंबर को प्रातः सैनिक स्कूल के प्रभारी प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल एस. रोलैण्ड सिंह के नेतृत्व में रन फॉर फन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी दिन शाम 4 बजे फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत वॉलीबाल मैच संपन्न हुआ, जिसमें सभी कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य के लिए समय-समय पर अनेक कार्यक्रम आयोजित होते है। उन्होंने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।