
2603 परीक्षार्थियों ने दी पीएटी एवं पीवीपीटी परीक्षा 565 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
2603 परीक्षार्थियों ने दी पीएटी एवं पीवीपीटी परीक्षा 565 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
ब्यूरो चीफ/ सरगुजा// छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा रविवार 26 सितम्बर को आयोजित पीएटी एवं पीवीपीटी परीक्षा 2021 में जिले के 2 हजार 603 परीक्षार्थी शामिल हुए तथा 565 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर प्रवीण भगत ने बताया कि दोनो परीक्षाओं के लिए कुल 10 केंद्र बनाये गए थे। परीक्षा एक पाली में प्रातः 9 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक आयोजित की गई। प्री एग्रीकल्चर टेस्ट के लिए 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कुल 1556 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 1338 उपस्थित हुए और 218 अनुपस्थित रहे। इसीप्रकार प्री वेटनरी पॉलीटेक्निक टेस्ट के लिए 4 केंद्र बनाए गए थे। कुल 1612 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 1265 उपस्थित थे और 347 अनुपस्थित थे। परीक्षा केंद्रों में सभी परीक्षार्थी कोविड गाइडलाईन का पालन करते हुए मास्क पहने हुए थे।