
जान जोखिम में डाल कर सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं का भाजपा ने किया सम्मान
जान जोखिम में डाल कर सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं का भाजपा ने किया सम्मान
पी0एस0 यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सरगुजा द्वारा सेवा ही समर्पण अभियान अंतर्गत कोरोना टीकाकरण योद्धाओं का स्वागत अभिनंदन कर सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पखवाड़े 17 सितंबर से 7 अक्टूबर को भाजपा प्रदेश संगठन के आह्वान पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान कार्यक्रम संपन्न हुआ, स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के सभागार में आयोजित इस सम्मान कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स को शाल, श्रीफल, फूलों का गुलदस्ता तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर करोना योद्धाओं की प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों में भी जहां लोग घर से निकल भी नहीं रहे थे वहां आप जैसे कोरोना योद्धाओं ने जान जोखिम में डालकर जो लोगों की सेवा की उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है , भाजपा सरगुजा आपका अभिनंदन करती है। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कोरोना रोग विशेषज्ञ डॉ रोशन वर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में कम हुए हैं कोविड-19 केसेस जरूर कम हुए हैं परंतु अभी करोना खत्म नहीं हुआ है, अथक प्रयासों के बाद हम सबके लिए यह अनुकूल समय आया है हमें आप भी सावधानी बरतते हुए इसे बरकरार रखने का प्रयास करना चाहिए।
सम्मान कार्यक्रम में कोरोना योद्धा शोमिनी अब्राहम, प्यारी टोप्पो, लीला गिरी राखी सिंह कुलदीप कुशवाहा रवि एक्का, शालू यादव आशा रजक महत्तम दास ओम प्रकाश यादव वैशाली शेखू अहमद अनुज लकड़ा संग्राम सिंह किस्मतिया राजकुमारी राजवाड़े चंद्रकांति शिप्रा चक्रवर्ती सूर्या वती स्वाति भगत मुकेश जायसवाल सुशीला पैकरा डॉक्टर उत्तम नागवंशी रत्नेश एवं संजय ठाकुर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता तथा आभार प्रदर्शन जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा नकुल सोनकर ने किया।
इस अवसर पर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज मुरारी लाल बंसल अंबिकेश केसरी फुलेश्वरी सिंह मधुसूदन शुक्ला बलराम जयसवाल अरुण सिंह आलोक दुबे मंजूषा भगत मधु चौदाहा, संतोष दास , रूपेश दुबे , विजय व्यापारी, विकास पांडे, अजय सिंह अभिषेक शर्मा, डॉक्टर आनंद राज सोनी, डॉक्टर अनिल सिंह, संजय सोनी कैलाश मिश्रा, प्रेमानंद तिग्गा, कृष्ण कुमार शर्मा, रामप्रवेश पांडे,सर्वेश तिवारी, पंकज गुप्ता, शरद सिन्हा, शुभम अग्रवाल, वीरेंद्र बघेल, छोटू थॉमस, नछत्तर सिंह,शानू कश्यप, वीर सोनी, आतीश सिंह, सुरजीत भामरा, दीपक गर्ग, शंभू सोनकर, अपूर्व कुजुर, अनुराग शुक्ला, गांधी पासवान एवं ध्रुव कुमार रवि सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहेl