
अनंत महिमा शक्ति सागर गो सेवा केंद्र कांडसार में श्रीमद् उदय नाथ बाबा जी के द्वारा युवाओं का एक बैठक
खिरसिदुंर नागेश: गरियाबंद जिला के मैनपुर विकासखंड के कांड सर ग्राम पंचायत में स्थित अनंत महिमा शक्ति सागर गो सेवा केंद्र कांडसार में श्रीमद् उदय नाथ बाबा जी के द्वारा युवाओं का एक बैठक लिया गया। जिसमें अपने आसपास के प्रांतीय युवाओं को बुलाया गया बैठक में लगभग 80 से 90 युवाओं ने भाग लिया निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई । १ मिट्टी कुपोषण संरक्षण हेतु जैविक खाद एवं केमिकल मुफ्त दवा का उपयोग करने एवं प्रचार-प्रसार करने हेतु युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया ।
२ युवाओं को रोजगार मिल सके उसके लिए 40 गांव के युवाओं को प्रत्येक गांव में एक एक संगठन करने एवं उन्हें प्रशिक्षण देने की बात कही गई ।
युवाओं को मार्गदर्शन देने के लिए बिलासपुर से देवेंद्र कुमार जी प्रदेश संयोजक ग्राम विकास , अनंता महिमा गौ सेवा केंद्र के सन्यासी श्रीमद् ध्यानात्मक बाबा जी एवं आलेख महिमा के और धर्मालंबी भक्तों ने भाग लिया।