
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
पैन इण्डिया अवेयरनेस एण्ड आउटरीच अभियान
पैन इण्डिया अवेयरनेस एण्ड आउटरीच अभियान
पी0एस0यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया है कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पैन इण्डिया अवेयरनेस एण्ड आउटरीच अभियान 2 अक्टूबर 2021 को गांधी जंयती के अवसर पर प्रातः 9 बजे से प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। प्रभात फेरी जिला न्यायालय अम्बिकापुर से गांधीनगर चौक होते हुए घड़ी चौक तक निकाली जाएगी।