
गांधी जयंती व लालबहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर फेडरेशन के द्वारा स्वक्षता अभियान चलाया गया
गांधी जयंती व लालबहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर फेडरेशन के द्वारा स्वक्षता अभियान चलाया गया
P.S. YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// आज दिनांक 2 अक्टूबर गांधी जयंती, व लालबहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन के अवसर पर ब्लॉक उदयपुर के रामगढ़ सीताबेंगरा में सहायक शिक्षक फेडरेशन के ब्लॉक इकाई के बैठक रखी गई थी, जिसमे गांधी जयंती पर विशेष स्वस्क्षता अभियान चलाया गया l
तथा ब्लॉक उदयपुर में कार्यरत सभी शिक्षक एल. बी संवर्ग की लंबित समस्याओं पर पूर्व में ब्लॉक कार्यालय को दिए ज्ञापन के सम्बंध में चर्चा किया गया की अभी तक सर्विस बुक का सत्यापन हेतु कार्यलय द्वारा कोई उचित कार्यवाही नही की जा रही है, जबकि कार्यलय के संज्ञान में यह मालूम है कि बिना सर्विस बुक सत्यापन किये, कर्मचारियों का बकाया एरियस राशि नही मिल सकता बावजूद शिक्षा अधिकारी महोदय कार्यवाही नही कर रहे हैं।
सभी उपस्थित सहायक शिक्षकों ने यह निर्णय लिया कि 4 अक्टूबर को पुनः रिमाइंडर ज्ञापन व अल्टीमेटम देने का निर्णय सहायक शिक्षक फेडरेशन ने लिया है। फेडरेशन ने आज गांधी जयंती के उपलक्ष्य में आगामी हर बैठक में स्थान बदल बदल कर स्वक्षता अभियान चलाने व उपयोग में लाई गई प्लास्टिक बैग कप गिलास को, व मेडिकल अवशिष्ट को उचित स्थानों पर फेंकने की अपील करती रहेगी। इस तरह, समाजिक जागरूकता अभियान भी नियमित चलाते रहेंगे।
आज के बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष शिव मिश्रा, जिला संयोजक बजरंग दास, जिला प्रवक्ता अनिल टोप्पो, ब्लॉक अध्यक्ष नानसाय मिंज, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष रोशन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सतीश चंद्रवंशी, देव मोहन नागवंशी, सूचित कुमार सिन्हा, देवकुमार खलखो, गुरुचरण पंत पंडित पैकरा, डी.पी. सिंह, दादू राम बघेल, सुबेधन राम, पिंकू सिंह नेटी सहित अन्य उपस्थित रहे।