
खतरे के बीच आई बी वेलफेयर ग्रुप लगातार आम जन के हित हेतु सतत अपनी सेवा देते आ रहे हैं।
कोरोना के कारण अचानक जीवन पर मंडराते खतरे के बीच आई बी वेलफेयर ग्रुप लगातार आम जन के हित हेतु सतत अपनी सेवा देते आ रहे हैं।
इसी कड़ी में आज कांग्रेस पार्टी के युवा नेता, आई बी वेलफेयर ग्रुप के संयोजक एवं समाज सेवी श्री भावेश बघेल के द्वारा राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर विशेष अभियान की शुरुआत कर धरसींवा विधानसभा के सभी वैक्सीनशन केंद्रों में नाश्ता,जूस एवं मास्क, धुप से बचाव हेतु उचित निराकरण इत्यादि व्यवस्थाओ का प्रबंध किया है।
साथ ही साथ आई बी वेलफेयर ग्रुप ने ग्राम ग्राम सैनिटिज़ेशन अभियान एवं साथ ही युवाओ को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का अभियान को भी नियमित रूप से चालू रखा हैं।
कॉरोनकाल के प्रारम्भ से ही कांग्रेस युवा नेता भावेश धरसींवा विधानसभा अंतर्गत गांव गांव में जन जन तक पहुंच कर मदद कर रहे हैं अपितु यथासंभव सहायता भी पहुंचा रहें हैं एवं पूरी कोशिश कर रहे है कि गांवो तक चिकित्सकीय परामर्श व आपातकालीन चिकित्सा सुविधा भी जल्द से जल्द पहुंचे।
आईबी वेलफ़ेयर ग्रुप के संयोजन में सीजी टीका एप और वैक्सिनेशन क़ो बढ़ावा देने हेतु भी वृहद् स्तर पर धरसीवा विधानसभा में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा हैं। इस अभियान के सन्दर्भ में समाजसेवी कांग्रेस युवा नेता भावेश बघेल ने कहा हैं की उन्हें हमारे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से इस तरह के जनहित कार्य की प्रेरणा मिली है। और हमारे यसस्वी मुख्यमंत्री श्री बघेल जी के मार्गदर्शन से इस अभियान को क्रमशः आगे बढ़ाते रहेंगे।
इस अभ्यान में रुचिर दुबे,देवाशीष मिश्रा,आयुष वर्मा,साहिल खान,महेश साहू,कुशाग्र पांडेय,अभिजीत साहू,प्रमोद पाल,कुंदन वर्मा,नरेंद्र वर्मा,दिव्यनाथ वर्मा और हरिओम वर्मा उपस्थित रहे।
खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट=====