
पूंजीपानी के ग्रामीण छत्तीसगढ़ का निवासी बनने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार से लगा रहे हैं गुहार l
वन अधिकार पट्टा पाने हेतु कर रहे हैं अवैध कटाई इंदागांव (देवभोग) वन परिक्षेत्र से ग्राम घुमरापदार वन परिसर के अंर्तगत विहड जंगल पूंजीपानी में ओडिशा के निवासियों द्वारा जंगलों का की जा रही है अवैध कटाई कर अतिक्रमण शासन नहीं लगा पा रही है अतिक्रमण पर रोक बढ़ती जा रही है अतिक्रमण l
कुछ उड़ीसा के रह वासी जो की 20 साल हो गए जिन्होंने जंगल काट कर अपनी रोजी रोटी कर रहे हैं जिनकी छ ग शासन आज तक न हटा पाई है और न ही उन्हें रहने की इजाजत दे पाई है l
उड़ीसा के लोगों का कहना है की हम
20 साल से जितने भी लोग इस जंगल में अतिक्रमण कर चुके हैं उन्हीं लोगों को रहने, कमाने, खाने की इजाजत दे दी जाय और छत्तीसगढ में किसी भी पंचायत में हमारा नाम जोड़ा जाए हम छत्तीसगढ में जुड़ कर निवासरत रहना चाहते हैं l
अतिक्रमण कारियों का ये भी कहते हैं की हमें जोड़ने पर ही हम जंगल को समिति बन कर अतिक्रमण को रोक सकते हैं अन्यथा नए लोग आकर अतिक्रमण करने लग जायेंगे
इस प्रकार से देखी जाए तो छत्तीसगढ शासन को जल्द ही फैसला लेनी होगी ताकि छ ग शासन की जंगल को बचाया जा सके l
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]