
स्टाफ नर्स की चयन सूची जारी
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं ने बताया है कि मितानिनों के लिए आरक्षित रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु सीमित विभागीय परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर चयन समिति द्वारा पात्र, अपात्र, प्राविधिक अंतिम मेरिट सूची विभागीय वेबसाइट www.surguja.gov.in एवं www.cghealth.nic.in पर प्रकाशित कर दी गई है। सूची के संबंध में दावा-आपत्ति 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2021 शाम 05ः30 बजे तक jdsurgujamitaninsn@gmail.com