
अन्न दान महादान
अन्न दान महादान
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/ सरगुजा// सेवा कामना वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट की महिलाओं ने अनदान,भोजन का बीड़ा उठाया है। सेवा कामना ट्रस्ट की महिलाएं ने अप्रैल माह से प्रतिदिन रात्रि को दिन भर के थके हारे गरीब मजदूर वर्ग के लोगों को भोजन करवाती हैं। सेवा कामना वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट कि महिलाएं स्वयं रोज लगभग 200 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था खुद करती है यहा सभी महिलाएं स्वयं ही खाना बनाती है और स्वयं ही अपने परिवार को समझते हुए रात को बाहर रोड पर खड़े होकर खाना खिलाती हैं बहुत सारे व्यक्तियों ने लोक डाउन के दौरान भोजन व्यवस्था लिए लेकिन सेवा कामना वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट की महिलाओं की पहल अपने आप में अनूठी है क्योंकि यह निरंतर लगातार सेवा करती चली जा रही है इसके अलावा इस ट्रस्ट की महिलाएं दिन में जरूरतमंद सीनियर सिटीजन के घर तक टिफिन सेवा पहुंचाती हैं और हॉस्पिटल में जाकर रोगी और उनके परिजनों के लिए भी भोजन की व्यवस्था निरंतर करती हैं।ये सभी महिलाएं अपना घर परिवार संभालने के साथ-साथ जरूरतमंद वर्ग के भोजन की व्यवस्था लगातार कर रही है । सेवा कामना वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट की अध्यक्ष अनु भाटिया जी कहती हैं कि जब हम सभी महिलाएं एक बार अपने मन में प्रण ले लेते हैं कि हमें यह कार्य करना है और अगर वह कार्य ईश्वरीय कार्य है तो ईश्वर खुद आकर आपकी मदद करता है ।अनु भाटिया जी का कहना है हमें अपने भाव और अपनी सोच को शुद्ध करने की जरूरत है उसके बाद सभी कार्य उत्तम तरीके से होते चले जाते हैं। करोना काल से जरूरतमंद लोगों की भोजन की व्यवस्था करते रहने से लोगों की दुआएं जो मिली है उसी से यह अच्छा कार्य निरंतर चलता चला जा रहा है । सेवा कामना वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट की अध्यक्ष अनु भाठीया जी उन सभी लोगों का दिल से धन्यवाद करती हैं जो इस कार्य में अपनी सेवाएं देते हैं वह कहती है कि वह सब लोग जो व्यक्तिगत रूप से सामने नहीं आते लेकिन निरंतर अपनी सेवा इस अच्छे कार्य में देते हैं ईश्वर उनकी हर पल मदद करता है इसके साथ-साथ वह अपनी सभी सहयोगियों का दिल से धन्यवाद करती हैं जिसमें मुख्यता प्रियंका नेन, सुमन खेतरपाल, कुसुम शर्मा ,नीलम शर्मा ,टीना जी , प्रतिमा टोड़ी, संगम गर्ग, हरदीप कौर बीना शर्मा सुमित सेन आदि । सेवा कामना वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट की अध्यक्ष अनु भाटिया जी का एक मुख्य संदेश समाज के लिए है कि अन्न दान करने से कभी भी हमारे जीवन में कोई कठिनाई नहीं आती और सभी को अन्न दान करना चाहिए जिससे कि गरीब और दिन दुखियो कि सेवा किया जा सके।