
बांकीमोंगरा : SECL सुराकछार प्रबंधन से क्षेत्रवासी हो रहे परेशान..प्रबंधन कर्मियों का कर रहा दोहन..क्षेत्र के विकास के नाम पर अंडा
बांकीमोंगरा : SECL सुराकछार भूमि गत खदान के अधिकारिओ की मनमानी देखने को मिल रही बांकी मोंगरा पर इन दिनों यहाँ पर यह बताना लाजमी होगा की बांकी मोंगरा की सड़के पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है, मगर SECL सुराकछार भूमि गत खदान के अधिकारी अपने कर्मचारीयों की उदारता को भूल गए है उनको मिलने वाली सुविधा से वंचित कर रहा है I
हम बात कर रहे है बांकी मोंगरा के ऑफिसर कालोनी की इन अधिकारियों को दो कदम पैदल तो चलना है नहीं, मगर इनके ऑफिसर कालोनी से SECL हॉस्पिटल तक की सड़क का काम पहले हो गया.
ताकि इन अधिकारिओ के परिवार को किसी भी प्रकार का कष्ट ना हो. जब बात आती है अपने कर्मचारीयों के हित की तो वही रटा रटाया बात कहा जाता है की टेंडर हो गया है या टेंडर प्रक्रिया पर है. इन SECL के अधिकारिओ ने अपने कर्मचारिओं का शोषण किया है. हाल ही में SECL प्रबंधन के खिलाफ बाकी मोंगरा के निवासियों के द्वारा अपनी दुकानें बंद कर एक दिवसीय चक्का जाम का आंदोलन किया था और SECL प्रबंधन के द्वारा सिर्फ यही आश्वासन दिया गया था कि रोड का काम जल्द पूरा हो जाएगा मगर अभी तक रोड का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है जिससे नगर वासियों में काफी रोष देखने को मिल रहा है.
कहीं ऐसा ना हो कि अब बाकी मोगरा नगरवासी उग्र आंदोलन कभी भी कर सकते है. एसईसीएल प्रबंधन अपने कर्मचारियों का सिर्फ शोषण करती आ रही है तथा क्षेत्र के विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]