
नरवा उपचार से बढ़ा 7 हेक्टेयर सिंचित रकबा
नरवा उपचार से बढ़ा 7 हेक्टेयर सिंचित रकबा

P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी योजना के अंतर्गत नरवा घटक के तहत लुण्ड्रा जनपद के बेरापानी नाला के उपचार से करीब 7 हेक्टेयर सिंचित रकबा में वृद्धि हुई है। नाले का उपचार होने से अब केवल वर्षा काल में बहने वाले नाले में बारिश के बाद भी पानी भरा है। आस-पास के किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल रहा है जिससे अब सब्जी की भी खेती की जा रही है।

जिला पंचायत कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लुण्ड्रा जनपद के ग्राम पंचायत ससौली के आसपास करीब 5 किलोमीटर लंबा बेरापानी नाला बहता है। इस नाले का उपचार इस वर्ष बारिश से पहले मनरेगा के माध्यम से किया गया। उपचार अंतर्गत 5 ब्रशवुड, 5 अर्दन गली प्लग, 1200 स्ट्रेगर कंटूर स्ट्रेच, 67 नग बोल्डर चेक डेम, 4 नग गैबीयन तथा 4 डबरी का निर्माण कर उपचार पूर्ण किया गया है। बारिश से पहले संरचनाओं का निर्माण पूरा हो जाने से वर्षा जल का संचय काफी मात्रा में हुआ है।
करीब 30-35 किसानां को धान की खेती के लिए सिंचाई का लाभ मिला। इसी प्रकार किसान विवेक यादव ने करीब 1 एकड़ में टमाटर लगाया है।










