
सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को समर्पित संस्था ‘निरन्तर’ द्वारा हॉटेल पंचानन में स्थानीय सरगुजिहा गीतों की संगीतमयी प्रस्तुति
सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को समर्पित संस्था ‘निरन्तर’ द्वारा हॉटेल पंचानन में स्थानीय सरगुजिहा गीतों की संगीतमयी प्रस्तुति
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को समर्पित संस्था ‘निरन्तर’ द्वारा हॉटेल पंचानन में स्थानीय सरगुजिहा गीतों की संगीतमयी प्रस्तुति दी गई। आयोजन में रामप्यारे रसिक, स्वर्गीय अनिरुद्ध नीरव, मीना वर्मा, मोहरलाल राही के सरगुजिहा गीतों की मनमोहक प्रस्तुति हुई।
गायक कलाकारों में वन्दना दत्ता, मोहरलाल राही, रासबिहारी मिश्र, पूर्णिमा पटेल, मीना वर्मा, बीना सिंह, बबिता विस्वास, तथा वादक हिन्छलाल, छोटे लाल, डब्लू,छोटे लाल संगीत निर्देशन एस. एन. स्टूडियो प्रदीप विश्वास का रहा।
इस अवसर पर विजय गुप्त, सन्ध्या सिंह, हर्षवर्धन सिंह, संजय दुबे, संतोषदास सरल, गुलाब अग्रवाल, अंजनी सिन्हा, अमरनाथ कश्यप,विवेक मिश्र,कृष्णानन्द तिवारी,आनन्द सिंह यादव, पूनम दुबे, राजलक्ष्मी पांडेय,बबनजी पांडेय, मधु गुप्ता,नितेश पांडेय, अरुण कश्यप, मधु गुप्ता,आशा पांडेय,राजेश पांडेय, आशा पांडेय,पूनम पांडेय, विनोद अग्रवाल, सुनीता कश्यप, अशोक सोनकर,
संतोष उपाध्याय,प्रकाश कश्यप, मुकुन्दीलाल साहू, डॉ. राहुल आर्य, अम्बरीष कश्यप सहित स्व. अनिरुद्ध गुप्त एवं स्व.राजेन्द्र गुप्त के परिवार के सदस्यगणों सहित काफी संख्या में संगीतप्रेमी उपस्थित थे। आयोजन को सफल बनाने में श्रीकान्त दुबे का विशेष सहयोग रहा। संचालन मीना वर्मा ने किया ।