
त्रिपुरा समेत देश के अलग-अलग राज्यों में अल्पसंख्यकों पे हो रहे अत्याचार देश की एकता व अखंडता पे ख़तरा
त्रिपुरा समेत देश के अलग-अलग राज्यों में अल्पसंख्यकों पे हो रहे अत्याचार देश की एकता व अखंडता पे ख़तरा , केन्द्र सरकार से साम्प्रदायिक ताक़तों पे कड़ाई तथा अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की माँग : जुनैद हुसैन
रायपुर शहर ज़िला कॉंग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रवक्ता तथा सोशल मीडिया प्रभारी जुनैद हुसैन ने लगातार देश के अलग-अलग प्रदेशों में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को देश की एकता व अखंडता पर किया जा रहा प्रहार बताया है तथा केन्द्र सरकार से उनकी सुरक्षा की माँग की है
उन्होंने ने बताया की आज त्रिपुरा सहिंत देश के अनेक हिस्सों में बेरोज़गारों के मन में साम्प्रदायिकता का ज़हर भर के उनके हॉंथ में हथियार देकर उनको दंगाई बनाने का प्रयास किया जा रहा है और इसके पीछे किस संगठन का हॉंथ है यह भी बताने की जरुरत नहीं है निश्चित रुप से केंद्र में बैठी हुइ सरकार के संरक्षण में पिछले कुछ वर्षों से देश को ग़लत दिशा में ले ज़ाया जा रहा है धर्म का नशा बेचकर बेरोज़गारी, बेतहाशा बढ़ती महंगाई ,डुबती अर्थव्यवस्था तथा देश के किसानों की मॉंगों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए यह सब किया जा रहा है .. सबका सॉंथ सबका विकास के नारे के सॉंथ सत्ता तक पहुँचने वाली केंद्र की मोदी सरकार अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में असफल नज़र आ रही है
देश की जागरुक जनता सब देख व समझ रही है के कैसे भातर जैसे एक विकासशील देश को धर्मांन्धता के रास्ते से बर्बादी की तरफ़ ले ज़ाया जा रहा है . तथा युवाओं , महिलाओं, ग़रीबों तथा किसानों की हितों को नज़र अंदाज़ कर के किस तरह देश भर में नफ़रत की राजनीति की जा रही है भारतीय जनता पार्टी को आने वाले चुनावों में जनता इसका मुंहतोड़ जवाब जरुर देगी