
अम्बिकापुर : दो माह का एकमुश्त मिलेगा अतिरिक्त निःशुल्क खाद्यान्न
अम्बिकापुर 09 मई 2021सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अंत्योदय एवं प्रथमिमता राशन कार्डधारी परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम तथा छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जारी समस्त अंत्योदय, प्राथमिकता, अन्नपूर्णा, एकल, निराश्रित एवं निःशक्तजन राशन कार्ड हेतु माह मई एवं जून 2021 के लिए निःशुल्क अतिरिक्त खाद्यान्न का आबंटन जारी कर दिया गया है। अंत्योदय परिवारो को मई और जून दो माह के लिए प्रति सदस्य 10 किलो अतिरिक्त चावल की पात्रता होगी।
खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक से 5 सदस्य तक के अंत्योदय राशन कार्ड में दो माह का सामान्य आबंटन 70 किलो तथा दो माह का अतिरिक्त आबंटन प्रति सदस्य 10 किलो किया गया है। एक सदस्यीय अंत्योदय कार्डधारी को दो माह का कुल निःशुल्क चावल 80 किलोग्राम तथा 5 सदस्यीय कार्डधारी को 120 किलोग्राम चावल मिलेगा। इसी प्रकार प्राथमिकता राशनकार्डधारियो के एक सदस्य को 20 किलोग्राम दो सदस्य को 40 किलोग्राम, 3 से 5 सदस्य को 70.70 किलोग्राम तथा 6 सदस्य को 84 किलोग्राम चावल सामान्य आबंटन के तहत दो माह का एक मुश्त मिलेगा । प्राथमिकता कार्ड के 4 सदस्य को 10 किलोग्राम, 5 सदस्य को 30 किलोग्राम तथा 6 सदस्य को 36 किलोग्राम चावल दो माह का अतिरिक्त मिलेगा। सामान्य कार्डधारियों को पूर्व प्रचलित पात्रता एवं निर्धारित दर अनुसार खाद्यान्न वितरित की जाएगी।