छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा

कानूनी जागरूकता लाने हेतु शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का होगा आयोजन

P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा//   राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के कार्यपालक अध्यक्ष एवं छग उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायामूर्ति गौतम भादुड़ी के निर्देश एवं मार्गदर्शन में 09 से 12 नवम्बर 2021 को कानूनी जागरूकता पर आधारित फिल्मों का राष्ट्रीय लघु फिल्म समारोह व प्रतियोगिता का आयोजन पं. दीनदयाल उपध्याय ऑडिटोरियम रायपुर  में किया जा रहा है।
इस समारोह के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सहित देश भर से शार्ट फिल्म की प्रविष्टिया मंगाई जाएगी। पिछले वर्ष भी इस समारोह के द्वितीय आयोजन में पूरे देश से लगभग 116 से ज्यादा शॉर्ट फिल्म्स शामिल थी। शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच शॉर्ट फिल्म के माध्यम से कानूनी जागरूकता लाई जा सके।
कार्यक्रम के संबंध में आगे जानकारी देते हुए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया कि पिछले वर्षों में हुए फिल्म समारोह को समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ था। समारोह में प्राप्त हुई फिल्मों के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य सहित देश के विभिन्न भागों में विधिक जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया गया।
विभिन्न विषयों पर निर्मित इन लघु फिल्मों के माध्यम से विधि के गंभीर एवं जटिल प्रावधानों को आम व्यक्तियों, विद्यार्थियों एवं समाज के विभिन्न वर्गों तक मनोरंजन एवं सरल तरीकों से पहुंचाया गया। मानव तस्करी, बच्चों के अधिकार-बाल श्रमएवं बाल शिक्षा, नशा उन्मूलन एवं नशा पीड़ितों के पुर्नवास तथा सायबर क्राईम के विषय में शार्ट विडियों आमंत्रित की जाएगी। उक्त आयोजन में शामिल फिल्में की अवधि 05 मिनट से 12 मिनट की होगी। इस कार्यक्रम के संबंध में अन्य जानकारी छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के कार्यालय से सम्पर्क करके प्राप्त की जा सकती है।
Pradesh Khabar

WhatsApp Image 2025-08-03 at 9.25.33 PM (1)
WhatsApp Image 2025-08-07 at 11.02.41 AM
WhatsApp Image 2025-08-10 at 1.46.08 PM (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!