छत्तीसगढ़राज्यसूरजपुर

कोरबा : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष ताज सिद्दीकी व महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष वैशाली रत्नपारखी का भाजपा मंडल कटघोरा ने किया संयुक्त स्वागत..।

साकेत वर्मा ब्यूरो चीफ कोरबा

 

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

कोरबा/कटघोरा :- आज स्थानीय गोंडवाना भवन में भारतीय जनता पार्टी मंडल कटघोरा के द्वारा नवनियुक्त जिलाध्यक्षो द्वेय जिसमे अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष ताज सिद्दीकी व महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष वैशाली रत्नपारखी का भव्य स्वागत किया गया। जहां पर भाजपा मंडल कटघोरा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही।


भाजपा मंडल कटघोरा के मीडिया प्रभारी नवीन गोयल ने आगे बताया कि इस महत्वपूर्ण परिचयात्मक बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से परिचय कराया गया तत्पश्चात मंचस्थ अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया ।इसके उपरांत मंचस्थ अतिथियों ने पारी पारी से अपना उद्बोधन दिया,जिसमे सर्वप्रथम कटघोरा के दबंग व ऊर्जावान मंडल अध्यक्ष धन्नु दुबे ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए सारगर्भित व प्रभावी ढंग से अपनी बात रखी। उसके पश्चात ताज सिद्दिकी ने राज्य सरकार के ऊपर हल्ला बोलते हुए भूपेश सरकार की जमकर खिंचाई की और कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार अल्पसंख्यको की हितैषी नही है पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए पूर्व में जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएं चालू की गई थी उन सभी को बंद कर दी गई है अभी मैं इन मंच के माध्यम से आप सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान करता हु की हमारी केंद्र सरकार की जितनी भी योजनाएं है उनको प्रत्येक बूथ तंक पहुचकर, घर घर संपर्क करना है साथ ही इस चुनाव में कमर कस कर कार्य करना है साथ ही प्रदेश व जिले के शीर्ष नेतृत्व ने मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता के ऊपर भरोसा कर इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

उसको पूरा करने का प्रयास करूंगा, अन्य वक्ताओं ने भी अपना उद्बोधन दिए जिसमे महिला मोर्चा की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष वैशाली रत्नपारखी ने अपनी नियुक्ति को लेकर प्रदेश व जिले के सभी वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त किया है साथ ही महिला मोर्चा की सभी महिला कार्यकर्ताओ से आह्वान भी किया है कि आप सभी जिस तरह से अपने परिवार को एक साथ एकजुट रखकर परिवार को चलाती है ,वैसे ही पार्टी भी आपका एक परिवार की तरह ही है पार्टी की मजबूती के लिए आप सभी मातृशक्ति आपस मे एक दूसरे के कंधे से कंधा मिलाकर चलना है । महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है तो इस क्षेत्र में भी आगे आकर पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करना है , इस अवसर पे संजय शर्मा,ललिता डिकसेना ,पवन अग्रवाल ,मंडल अध्यक्ष धंनु दुबे, अभिषेक गर्ग ,राजेन्द्र टंडन,प्रवीण रत्नपारखी,नूर मोहम्मद आरबी,देव दुबे,पद्मिनी दुबे, उमा शुक्ला ,उत्तरा चौहान,ललिता पटेल, साधन बाई,सविता बाई,कुमारी बाई,जया बाई ,राजकुमार मोहनपुर से ,कमलेश आर्मो, अजय धनोंदिया ,मनोज नायडू, नवीन गोयल, उत्तम रंधावा,समजीत सिंग,फैजल अली, सरफराज कुरेशी,अशोक तिवारी, जय गर्ग, मो, कासिम खान ,पनेसर भाई,मनोज दुबे,टीकम पाल,किशन केशरवानी, अनुराग दुहलानी, गुरुबख्श,सिंधु,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे उक्त कार्यक्रम का सफल व प्रभावी संचालन मंडल महामंत्री राजेन्द्र टंडन व आभार प्रदर्शन अभिषेक गर्ग ने किया।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Haresh pradhan

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!