
गुमला में सरकारी शराब दुकान में छत के ऊपर चदरा काटकर कैस व शराब की चोरी
बीती रात घटना को दिया अंजाम ।
गुमला //शहर के जशपुर रोड काली मंदिर बसंत गैरेज के समीप स्थित शराब दुकान में बीती रात चोरी की घटना हुई है। चोरी की घटना की जानकारी शुक्रवार के 10 बजे हुवा।जब दुकान खोलने के लिए कर्मचारी पहुंचे तो देखा कि समान बिखरा है।ऊपर छत का चदरा काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। इसके बाद कर्मचारियों ने दुकान शटर बंद कर दिया है और वह पुलिस को सूचना कर दिए हैं ।जिसके काफी समय बितने पर सदर थाना की पुलिस करीब दो बजे दोपहर पंहुची।ओर छानबीन कर रही है।
कर्मचारियों ने बताया कि प्रतिदिन की तरह हम लोग दुकान खोलने आए तो ताला खोलकर अंदर घुसे तो देखा की छत के ऊपर चदरा कटा हुआ है। और नगद के अलावा कुछ सराब की भरी बोतल गायब है।
सूचना के मुताबिक 25 से 30 कार्टून वाइन व 30-40 हजार रुपये नगद कैस काउंटर से चोरी की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस पहुंच गई है और उसके समक्ष मिलान किया जा रहा है इसके बाद पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगा कि कितने नगद और कितने शराब की पेटी कर उड़ा ले गए।
इतनी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने को लेकर लोगों में चर्चा का माहौल देखा जा रहा है की बीच सड़क पर कैसे अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
वही बताया जाए जाता है कि यह सरकारी शराब के दुकान में और आसपास में कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगाया गया है। दुकान के सामने एक पेड़ है जिसके सहारे ऊपर से चढ़कर और चदरा काटकर अंदर प्रवेश कर आसानी से चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।वहीं इधर यह भी बताया जाता है कि अक्सर गार्ड की ड्यूटी होने के बावजूद भी पेट्रोलिंग नहीं की जाती है।पूरे गुमला शहर में लगातार आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। जिसको लेकर यहां के शहर वासियों ने पुलिस प्रशासन से विशेष तौर पर कार्रवाई की मांग की है।