
प्रदेश खबर बिश्रामपुर – सरगुजा सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्रीमती रेणुका सिंह रविवार को भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री व स्वयंसेवक अशोक सिंह के ग्रह ग्राम मरूई जनपद बनारस जिला वाराणसी पहुंच कर उनके शोक संतप्त परिवार से मुलाकात किया और उन्हें अपनी संवेदना प्रकट करते हुए सांत्वना दी। लोकसभा सत्र के दरमियान दिल्ली से सीधा बनारस पहुंच कर दिवंगत अशोक सिंह जी के गृह ग्राम में उनके वृद्ध 82 वर्षीय पिता श्री विंध्यवासिनी सिंह एवं शोक संतप्त पत्नी श्रीमती गीता सिंह से मुलाकात की और ढाढ़स बधाते हुए कहा कि मैं भी आपके परिवार की एक सदस्य हूं, आप सबका ध्यान रखना मेरी भी जिम्मेदारी है, मैं हर स्थिति में आपके साथ खड़ी रहूंगी। इस दौरान उनके दोनों छोटे शिक्षक भाई बहु उनके पुत्र और परिजन मौजूद थे। श्रीमती रेणुका सिंह ने उन्हें इस दुख से उबरने की सलाह देते हुए नियति निरूपित किया। ईश्वर से परिजनों को इस कष्ट को सहने के लिए प्रार्थना की और दिवंगत अशोक सिंह जी के छायाचित्र पर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। लोकसभा सत्र के कारण श्रीमती सिंह वाराणसी से ही वापस नई दिल्ली लौट गई।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]