
यहां आने-जाने को सड़क नहीं
यहां आने-जाने को सड़क नहीं
संवाददाता/विवेक चौबे/गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चटनिया गांव के बरवाडीह में अवस्थित नव प्राथमिक विद्यालय पहुंचने वाले शिक्षक व उक्त विद्यालय में अध्यनरत बच्चो के लिए कोई रास्ता नही है। स्थानीय ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि बरवाडीह करीब 150 घरों का एक टोला है, जो पहाड़ी क्षेत्र से घिरा हुआ है। बीमार व्यक्ति को किसी प्रकार खाट पर लेकर तकरीबन 2 किमी तक पैदल जा कर मुख्य सड़क पर पहुंचना पड़ता है। उक्त टोला में खास तौर पर बरसात के मौसम में छोटी वाहन भी ले जाना लोगों के लिए मुसीबत बन जाती है। ग्रामीणों ने बताया की ललकी दामर से उक्त गांव तक आने जाने के लिए सड़क नही है, जिससे लोग काफी परेशान हैं। ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया प्रतिनिधी लालू यादव का घेराव करते हुए उक्त गांव में आने जाने के लिए सड़क निर्माण की मांग की है। वहीं मुखिया प्रतिनिधी लालू यादव ने बताया की उक्त गांव व विद्यालय में पहुंचने के लिए सड़क निर्माण हेतु कुछ भाग रैयती व कुछ भाग वन विभाग में आता है। वन विभाग के उच्चअधिकारियों के आदेश के बाद उक्त सड़क का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। उन्होंने मीडिया के माध्यम से उक्त गांव में सड़क निर्माण के लिए उपायुक्त से मांग की है कि वन विभाग व रैयती जमीन में पड़ने वाली सड़क की स्वीकृति प्रदान की जाए, जिससे ग्रामीणों, विद्यार्थियों व शिक्षकों को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो। मौके पर अशोक यादव, असेंद्र यादव, लालनाथ यादव, उपेन्द्र यादव, शंभू रजवार, मुकलेश रजवार, सरिता देवी, अनिता देवी, शांति देवी मुंदिरका रजवार, धूरिका रजवार, चंदीरका रजवार सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।