
भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा सरगुजा द्वारा जिले के सभी मण्डलों के वेक्सीनेषन सेन्टर में हेल्प डेस्क लगाकर आमजनों को सहायता प्रदान करने का कार्य किया। अम्बिकापुर नगर अध्यक्ष अजय सोनी व प्रभारी संदीप सोनी एवं मयंक जायसवाल के नतृत्व में नवापारा शहरी स्वास्थ्य केन्द्र हेल्प डेस्क लगाकर कार्यक्रम आयोजित किया गया भारतीय जनता पार्टी पिछडा वर्ग मोर्चा के प्रदेष अध्यक्ष अखिलेष सोनी जी के निर्देष पर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में जिले के सभी मण्डलों में हेल्प डेस्क लगाकर 45 वर्ष के उपर के आयू वाले लोगों कोवेक्सिन लगाने हेतु प्रेषित करने का कार्य किया तथा हेल्प डेस्क के माध्यम से वेक्सिन लगाकर आधा घंटा प्रिजवेषन की दृष्ठिकोण से उन्हें बैठा कर जूष, फल एवं गुलूकोज डी आदि पिला कर उन्हें अपने परिवार के शेष सदस्यों को भी वेक्सिन लगाने के लिये समजाईस दिया गया।
इस अवसर भारतीय जनता पार्टी पिछडा वर्ग मोर्चा के प्रदेष अध्यक्ष अखिलेष सोनी ने कहा कि भाजपा पूरे देष में जे पी नड्डा जी के निर्देष पर हेल्प डेस्क लगाकर वेक्सिनेषन कार्य को और सफल एवं विष्वसहायता प्रधान करने के दृष्टि कोण से हेल्प डेस्क लगाया गया सैभाग्य की बात है नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अपने महान वैज्ञानिकों द्वारा वेक्सिन का निर्माण किया गया पूर्णतः सफल है लोगों को आहवान किया गया आयूमाप दण्डं जो प्रषासन ने निधारित किया है ओ पात्र लोग अधिक से अधिक संख्या में वेक्सिन लगवायें।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के आहवान पर पार्टी के सभी मोर्चा द्वारा अलग अलग स्वास्थ्य केन्द्रों व वेक्सिनेषन सेन्टर में सहायता केन्द्र खोलागया है। जिससे आमजनों को सहायता एवं सूगमता से वेक्सिन लग सके प्रदेष मंत्री मनोज गुप्ता ने भी बताया कि कुछ लोगों के द्वारा वक्सिन न लगवाने का भ्रम फलाया जा रहा है जो बिकुल निराधार एवं गलत है ऐसे भ्रम से दूर रहने का अग्रह किया।
मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल ने कहा कि 24- 25 मार्च को जिले के सभी मण्डलों में कार्यक्रम प्रदेष के आहवान पर किया जा रहा है जो लगातार जारी रहेगा। जिला महामंत्री ने नगर मण्डल अध्यक्ष व प्रभारी द्वारा इस जन सेवा कार्यक्रम हेतु सराहना प्रदान की व प्रेरित कर टिकाकरण के लिये आये लोगों का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम भाजपा जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, अम्बिकेष केषरी, अलोक दुबे, प्रबोध मिंज, मधुसूदन शुक्ला, मजूंषा भगत, प्रेमानंद तिग्गा, शंकुतला पांडे, मधु चैदहा, संजय सोनी, छोटू थाॅमस, जन्मेजय मिश्रा, अवधेष सोनकर, मनोज कंसारी,
विषाल गोस्वामी, आलोक खलखो, अमीत गुप्ता, शंभू सोनी, मयंक जायसवाल, मनोज सोनी, कमलेष टोप्पो, पंकज गुप्ता, प्रभात विष्वास, सूरज नामदेव, बृजकिषोर सोनी, सोलू सिंह, नारायण मलिक, महादेव इदबर,दीपक सिंह कोरवा, अतिष सिंह एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिले के सभी मण्डलों में भाजपा मण्डल अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेताओ ं के मार्गदर्षन में मोर्चा मण्डल अध्यक्ष व प्रभारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम –
अम्बिकापुर ग्रामीण के भिठ्ठी कला केन्द्र में अध्यक्ष मनोज कुमार व प्रभारी अमित गुप्ता नेतृत्व में।
बतौली शांती पारा केन्द्र में अध्यक्ष केदार यादव व हरि गुप्ता के नेतृत्व में।
लखनपुर उपस्वास्थ्य केन्द्र में अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता व प्रभारी संजीव सेठ के नेतृत्व में।
उदयपुर उपस्वास्थ्य केन्द्र बनारसीदार अध्यक्ष व प्रभारी श्याम लाल जायसवाल के नेतृत्व में।
कुन्नी वेलखरिसा अध्यक्ष कोमलचंद गुप्ता व प्रभारी उमेष राजवाडे के नेतृत्व में।
सीतापुर अध्यक्ष बृजभूषण बहेरा व प्रभारी मोती लाल गुप्ता के नेतृत्व में ।
लुंण्ड्रा अध्यक्ष लक्ष्मण यादव व प्रभारी दुर्गा शंकर दास के नेतृत्व में
धौरपुर अध्यक्ष इन्द्रदेव गुप्ता व प्रभारी संदीप ताम्रकार के नेतृत्व में।
मैनपाट अध्यक्ष प्रभू यादव के नेतृत्व व मंडल अध्यक्ष रजनीष पाण्डेय के नेतृत्व में।
नवानगर अध्यक्ष पातर सिंह प्रभारी गणेष कुष्वाहा के नेतृत्व में सम्पन्न हुये।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]