
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
एसडीएम ने छापा मारकर 540 क्विंटल धान किया जब्त……
एसडीएम ने छापा मारकर 540 क्विंटल धान किया जब्त……
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// सीतापुर अनुभाग के एसडीएम अनमोल टोप्पो के द्वारा शुक्रवार को छापामारी अभियान चलाते हुए अवैध रूप से संग्रहित 540 क्विंटल धान जब्ती की कार्यवाही की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गुतुरमा में गुप्ता जनरल स्टोर में 40 क्विंटल पुराना धान संग्रहित पाया गया तथा ग्राम उलाकिया बरबहलापारा में ईश्वर प्रसाद गुप्ता के यहां 500 क्विंटल धान का अवैध संग्रहण पाया गया ।
एसडीएम द्वारा दस्तावेजों की जांच की गई तो दोनों जगहों पर क्षमता से अधिक धान का संग्रहण पाया गया। धान को जब्त कर पंचनामा तैयार किया गया और 540 क्विंटल जब्त कर संग्रहण कर्ताओं के सुपुर्द करते हुए दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कार्यवाही के दौरान तहसीलदार शशिकांत दुबे, नायब तहसीलदार मनोज सूर्यवंशी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।












