छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा

Ambikapur News : शिशु संरक्षण माह का हुआ शुभारंभ…..

शिशु संरक्षण माह का हुआ शुभारंभ…..

P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// महापौर डॉ. अजय तिर्की ने शुक्रवार को मातृत्व एवं शिशु अस्पताल में शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ किया। शिशु संरक्षण माह अंतर्गत 9 माह से 5 साल तक के बच्चों को छः माह के अंतराल में विटामिन ए की खुराक दी जानी है एवं आयरन सिरप सप्ताह में दो बार ( मंगलवार एवं शुक्रवार) छः माह तक पिलाया जाना है। इसी क्रम में गर्भवती महिलाओं, रक्त अल्पता (एनिमिया) से पीड़ित महिलाओं को भी आयरन टेबलेट दिया जाता है।

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300
mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

महापौर द्वारा सभी सरगुजावासियों अपने 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आयरन व विटामिन ए की सिरप पिलाने हेतु आग्रह किया। उन्होने सरगुजा जिले के अपने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इस कार्यक्रम के तहत आयरन व विटामिन ए की सीरप से लाभन्वित करने हेतु निर्देशित किया। कार्यक्रम में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेश भजगावली, डॉ. युगल किशोर किंडो, रूपा सोनी, सुरेश एक्का एवं अन्य उपस्थित थे।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!