
Ambikapur News : शिशु संरक्षण माह का हुआ शुभारंभ…..
शिशु संरक्षण माह का हुआ शुभारंभ…..
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// महापौर डॉ. अजय तिर्की ने शुक्रवार को मातृत्व एवं शिशु अस्पताल में शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ किया। शिशु संरक्षण माह अंतर्गत 9 माह से 5 साल तक के बच्चों को छः माह के अंतराल में विटामिन ए की खुराक दी जानी है एवं आयरन सिरप सप्ताह में दो बार ( मंगलवार एवं शुक्रवार) छः माह तक पिलाया जाना है। इसी क्रम में गर्भवती महिलाओं, रक्त अल्पता (एनिमिया) से पीड़ित महिलाओं को भी आयरन टेबलेट दिया जाता है।
महापौर द्वारा सभी सरगुजावासियों अपने 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आयरन व विटामिन ए की सिरप पिलाने हेतु आग्रह किया। उन्होने सरगुजा जिले के अपने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इस कार्यक्रम के तहत आयरन व विटामिन ए की सीरप से लाभन्वित करने हेतु निर्देशित किया। कार्यक्रम में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेश भजगावली, डॉ. युगल किशोर किंडो, रूपा सोनी, सुरेश एक्का एवं अन्य उपस्थित थे।












