
Jagdalpur News: भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी अमर झा को आज न्यायालय से जमानत मिली
भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी अमर झा को आज न्यायालय से जमानत मिली
अमर झा को मिली जमानत
जगदलपुर सोशल मीडिया में पार्टी का पक्ष पुरजोर तरीके से रखते है,पार्टी के प्रति हमेशा सजग और सक्रिय रहते हैं ऐसे में राजनीतिक विषय को लेकर अमर झा के ऊपर एफ आई आर हुई थी, जिस की जमानत आज नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने ली, जमानत के बाद पार्टी कार्यालय में सभी ने अमर का स्वागत किया एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई।
भाजपा परिवार के शीर्षस्थ नेताओं ने अपने सारे कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया की किसी भी प्रकार की स्थिति में भाजपा परिवार हर कार्यकर्ता के साथ खड़ा है, इस अवसर पर रजनीश पानीग्राही, राजेंद्र बाजपेई,राजपाल कसेर, मनोहर दत्त तिवारी, मनीष पारख, राकेश तिवारी, अभय दीक्षित, रोशन झा, कमल पटवा, अविनाश श्रीवास्तव,योगेश ठाकुर, बबलू दुबे, योगेश शुक्ला, प्रेम यादव, बंटू पांडे, आनंद झा,अभिषेक तिवारी, आशु आचार्य, रोहित खत्री, शिरीष मिश्रा, सुरेश कश्यप, सतीश बाजपेई के साथ अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।