
Surjpur News: शासन की नवा जतन योजना से करुणा काल में हुए लर्निंग लॉस की भरपाई होगी।
शासन की नवा जतन योजना से  करुणा काल में हुए लर्निंग लॉस की भरपाई होगी।

गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ । सूरजपुर जिला के बिश्रामपुर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में इस योजना को क्रियान्वयन के लिए शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण।
 कोरोना काल के समय लगभग 18 माह तक स्कूल बंद रहे जिसके कारण स्कूल के बच्चों में लर्निंग लॉस का प्रतिशत बहुत ज्यादा बढ़ गया। बच्चों का शैक्षणिक स्तर उनके कक्षा स्तर से कई पायदान नीचे पहुंच गया स्कूली बच्चों के इस लर्निंग लॉस  की भरपाई के लिए राज्य शैक्षिक एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर द्वारा नवा जतन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत आज सूरजपुर जिले में कक्षा पहली से आठवीं तक के वर्तमान कक्षा स्तर का ज्ञान और पूर्व कक्षाओं में हुए लर्निंग लॉस के लिए उन्हें नवा जतन कार्यक्रम के तहत उपचारात्मक शिक्षण हेतु पाठ्यक्रम भाग -2 का दिनांक 14 दिसंबर एवं 15 दिसंबर को दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन आज उक्त विद्यालय में किया गया ।
प्रशिक्षण का प्रारंभ मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पा अर्पण कर जिला शिक्षा अधिकारी  विनोद कुमार राय जिला मिशन समन्वयक श्री शशिकांत सिंह एवं शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य  आशीष कुमार भट्टाचार्य ने किया।
प्रशिक्षण में एससीईआरटी द्वारा प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में बच्चों के शैक्षणिक स्तर में गिरावट, बुनियादी भाषा एवं संख्या ज्ञान, मूल्यांकन ,निदानात्मक एवं उपचारात्मक शिक्षण, सीखने की चुनौती ,मॉनिटरिंग कार्य योजना, किसी भी विषय वस्तु को कैसे सीखें, अवधारणा समाज और कौशल विकास ,जल एवं पर्यावरण संरक्षण तथा ग्रामीण विकास कार्य योजना पर नवा जतन अभियान के विभिन्न चरणों में एबीईओ, बीआरसीसी ,संकुल समन्वयक एवं पीएलसी के सदस्य को उपचारात्मक शिक्षण की जानकारी मास्टर ट्रेनर्स सुदर्शन राजवाड़े जयराम प्रसाद( राज्य स्रोत सदस्य ) गौरी शंकर पांडेयऔर महेंद्र राजवाड़े के द्वारा दिया गया इस प्रशिक्षण सत्र के दौरान सूरजपुर जिले के एपीसी श्री सोमनाथ चौबे भी उपस्थित रहे।
इस दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण में सूरजपुर जिले के सूरजपुर भैयाथान एवं रामानुजनगर विकासखंड के सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं बीआरसीसी सहित कुल 134 सदस्यों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
 
				 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









