
कलेक्टर ने किया शहरी टीकाकरण सत्र का निरीक्षण, प्रत्येक साईट में टीकाकरण बढ़ाने सामूहिक प्रयास के निर्देश
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कलेक्टर संजीव कुमार झा ने सोमवार को अम्बिकापुर शहरी क्षेत्र में मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा की जा रही 4 टीकाकरण साईट का निरीक्षण किया। उन्होंने साइटों में हितग्रहियों की कम उपस्थिति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन और नगर निगम के कर्मचारियों को सामूहिक प्रयास कर प्रत्येक साइट में अधिक से अधिक टीकाकरण कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि एमएमयू के माध्यम से टीकाकारण के लिए निर्धारित सेशन साईट पर कम संख्या में टीकाकरण हो है। इसलिए एमएमयू साईट के स्थान पर सार्वजनिक स्थानों जैसे बस स्टैंड, गुदरी बाजार आदि पर साइट निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि तहसीलदार सार्वजनिक स्थलों का चयन कर टीकाकरण के लिए तिथि निर्धारित करें। इसके साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों से भी टीकाकरण में सहयोग लें। इस दौरान उन्होंने शहरी क्षेत्र में टीकाकरण केन्द्र की सांख्य 14 को बढ़ाकर 30 करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि लोगो मे टीकाकरण को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है जिसे दूर करना जरूरी है। टीकाकरण को लेकर जो भी मिथ्या समाचार मौखिक या सोशल मीडिया से फैलाता है उसकी तत्काल शिकायत करे और एफआईआर दर्ज कराए। कलेक्टर ने इसके बाद आकाशवाणी चैक के पास स्थित जिला सहकारी बैंक का निरीक्षण किया। वहां ग्राहकों की ज्यादा भीड़ होने और सोशल डिस्टेंसिंग का समुचित पालन नही होने पर बैंक के प्रबंधक को फटकार लगाते हुए कोविड गाईडलांइन्स का पूरा पालन कराने तथा बैंक में काउंटर बढ़ाने के निर्देश दिए।
90 वर्षीय बुजुर्ग ने लगवाया दूसरा डोज-
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्वयं टीकाकरण कराने आये 90 वर्षीय बुजुर्ग गुप्ता के हौसले की सराहना करते हुए कहा कि इन्होंने किसी प्रोत्साहन की जरूरत महसूस नही की। स्वयं टीका लगवाने आये हैं और दूसरों को प्रोत्साहित कर रहे है। गुप्ता ने बताया कि पहला डोज 2 माह पहले लगवाया था अब दूसरा डोज लगवाने आये हैं टीकाकरण से किसी प्रकार की समस्या नही हुई बल्कि पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं।