
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसूरजपुर
Surjpur News: 130 नग नशीली कफ सिरप के साथ 1 आरोपी को जयनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
130 नग नशीली कफ सिरप के साथ1आरोपी को जयनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़/जानकारी के अनुसार अवैध कारोबार के विरूद्व पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी रखी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजुर की टीम ने केनापारा में घेराबंदी कर आतीफ खान पिता सलीम टेलर उम्र 20 वर्ष निवासी अमनदोन, थाना प्रतापपुर का पकड़ा जिसके कब्जे से 130 नग ई-स्कूफ कफ सिरप कीमत 19370 रूपये का जप्त किया गया। मामले में आरोपी के विरूद्व धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए विधिवत गिरफ्तार किया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर व पूरे पुलिस टीम की सक्रिय रही।