
Surjpur News: जिला चिकित्सायल में रेडियोलॉजिस्ट की हुई नियुक्ति।
जिला चिकित्सायल में रेडियोलॉजिस्ट की हुई नियुक्ति
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर/27 दिसंबर 2021/जिला चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट के अभाव के कारण सोनोग्राफी संबंधित समस्त कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित हो रहा था, कार्य के प्रभावित होते देख कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन व जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव के मार्गदर्षन एवं सीएमएचओ डॉ. आर.एस. सिंह के सतत् प्रयास से जिला चिकित्सालय में एक रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति की गई है। आज डॉ. आशीष कुमार चट्टोपाध्याय, रेडियोलॉजिस्ट ने अपनी उपस्थिति जिला चिकित्सालय में दी है। जिससे जिले में सोनोग्राफी से संबंधित कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इनके आने से आम नागरिकों को होने वाले कठिनाईंयों से राहत प्राप्त मिलेगी। अब जिले में ही सोनोग्राफी से संबंधित मरीज स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे, जिससे उनकी होने वाले समय एवं आर्थिक व्यय में कमी आयेगी।
इसके साथ ही जिला चिकित्सालय में सभी प्रकार के स्पेशलिस्ट की सुविधा भी मिलने लगेगी जिसमें सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. शशि तिर्की, डॉ. संदीप जायसवाल, महिला विशेषज्ञ डॉ. रश्मि कुमार, डॉ. गरिमा सिंह, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. मंगेश चांदेवार, डॉ. विकास गुप्ता, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. संदीप भगत, नाक, कान, गला विशेषज्ञ डॉ. मुग्धा सिंह, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. काशी राम खुसरो, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. आशीष कुमार चट्टोपाध्याय, दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ. दीपक मरकाम, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय मरकाम, डॉ. प्रियांक पटेल, डॉ. सीमा गुप्ता।