
प्रदेश खबर रिपोर्टर विश्रामपुर -कृत्रिम गर्भाधान से नश्ल सुधार कार्य का असर क्षेत्र में दिखने लगा है। साहवाल की गाय ने 8 वर्षों में जुड़वा 12 बच्चों का अब तक जन्म दे चुकी है आज पुनः जुड़वा बच्चों को जन्म दिया जिससे मिश्रा परिवार के घर में हर्ष व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर निवासी राजेश कुमार मिश्रा का साहिवाल गाय ने 8 वर्ष में 12 बजे का 6 बार में जन्म दिया है।इस संबंध में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महेंद्र पांडे ने बताया कि कृत्रिम गर्भाधान से नश्ल सुधार कार्य तेजी से किया जा रहा है जिसका असर कूमदा, विश्रामपुर, रामनगर , सतपता, शिवनंदनपुर आदि ग्रामों में देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में 12 ऐसी गाय है जो जुड़वा बच्चे ही देती है जिसमें सहवल, जर्सी, एचएफ की 4 -4 कुल 12 गाय है जो जुड़वा बच्चे ही देती है जो बछिया होती है । डॉक्टर पांडे ने बताया कि इस नस्ल की सुधार प्रक्रिया में गाय जुड़वा बच्चे ही देती है और पर्याप्त दूध 1 दिन में सुबह- शाम 20 लीटर दूध आसानी से दे देतीहै। बहरहाल सुधार प्रक्रिया जारी है।इस सुधार कार्य से पशुपालकों को काफी लाभ मिल रहा है जिससे वे काफी खुश प्रसन्न है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]