
पहले ही दिन बिगड़ गई ‘सेल्फी’ की क्वॉलिटी, खिलाड़ी कुमार ने दी लगातार पांचवीं फ्लॉप
बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार की फिल्म ‘सेल्फी’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। बीते साल अक्षय की कई फिल्में रिलीज हुई थीं, लेकिन वह बॉक्स ऑफिस पर अपना खास कमाल नहीं दिखा पाईं। वह सभी फिल्में फ्लॉप रही थीं। 2023 में आई फिल्म ‘सेल्फी’ अक्षय की इस साल की पहली फिल्म है। ‘सेल्फी’ के जरिए अभिनेता इस साल अपने करियर की अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं, लेकिन वह सपना चकनाचूर होता हुआ नजर आ रहा है। अक्षय को ‘सेल्फी’ से बहुत उम्मीदें हैं। चलिए जानते हैं सेल्फी ने आज ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की है।फिल्म के कास्ट की बात करें तो अक्षय कुमार के साथ इमरान हाशमी और नुसरत भरूचा ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है। फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं। ‘सेल्फी’ मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ का हिंदी रिमेक है। ओरिजिनल फिल्म को तो बहुत प्यार मिला था और वह सुपरहिट भी साबित हुई थी, लेकिन रीमेक को दर्शकों ने नकार दिया।