छत्तीसगढ़राज्यसूरजपुर

रामानुजनगर में जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त जनसंवाद व संवाद कार्यक्रम सम्पन्न ।

रामानुजनगर में जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त जनसंवाद व संवाद कार्यक्रम सम्पन्न ।
विधायक प्रेमनगर ने वरिष्ठ नागरिकों को समर्पण सदस्य का पहचान पत्र किया वितरण
हिम्मत कार्यक्रम से जुड़कर ले आत्मरक्षा का प्रशिक्षण-पुलिस अधीक्षक।

WhatsApp Image 2025-10-30 at 2.49.35 PM
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

गोपाल विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़सूरजपुर।जिला प्रशासन व पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से रामानुजनगर में जनसंवाद व संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान *विधायक प्रेमनगर व अध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण श्री खेलसाय सिंह के द्वारा कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता,* जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्राकृतिक आपदा आरबीसी 6-4 के तहत राहत राशि का चेक हितग्राहियों को वितरित साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को समर्पण सदस्य का पहचान पत्र, छाता एवं जरूरतमंद लोगोें को हेलमेट वितरण किया है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने कहा कि जिले की पुलिस के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों में चलित थाना के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण किया जा रहा है, यातायात नियमों के प्रति जागरूकता को लेकर विभिन्न आयोजन, हर सिर हेलमेट के तहत जरूरतमंद लोगों को हेलमेट वितरण किया है ताकि लोग यातायात नियमों के प्रति जागरूक हो, अपना व अपने परिवार की जान की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें। ट्रैफिक नियमों के उल्लघंन पर चालानी कार्यवाही करना पुलिस का मकसद नहीं है बल्कि लोग अपनी सुरक्षा के प्रति खुद सचेत रहे और नियमों का पालन कर सुरक्षित रहे।
*हिम्मत कार्यक्रम से जुड़कर ले आत्मरक्षा का प्रशिक्षण।*
पुलिस अधीक्षक ने रामानुजनगर में उपस्थित जनसमुदाय को हिम्मत कार्यक्रम के तहत महिला-बालिकाओं को दिए जा रहे आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हिम्मत कार्यक्रम के दूसरे चरण में रामानुजनगर व प्रेमनगर क्षेत्र की महिला-बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जायेगा। महिला-बालिकाओं को हिम्मत कार्यक्रम से जुड़कर सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण लेकर अपनी सुरक्षा के लिए सशक्त बनने की बात कही। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक अपनी समस्या लेकर किसी कार्यालय अथवा थाना न जाए बल्कि पुलिस मैत्री बनकर उनके घर-द्वार जाकर उनकी समस्या का निराकरण करें, पेेंशन, स्वास्थ्य, पारिवारिक समस्या अथवा किसी अन्य विभाग से संबंधित कोई कार्य हो तो पुलिस उसका निराकरण कराए एवं पुलिस से सीधे जुड़े सके इसी उद्धेश्य से वरिष्ठ नागरिकों के लिए समर्पण अभियान प्रारंभ किया गया है।
*समर्पण सदस्य पहचान पत्र किया गया वितरण।*
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने विधायक श्री खेलसाय सिंह जी के हाथों वरिष्ठ नागरिकों को समर्पण सदस्य का पहचान पत्र एवं छाता वितरित कराया। विधायक श्री सिंह ने वरिष्ठ नागरिकों को कहा कि पुलिस व प्रशासन संवेदनशीलता के साथ आपकी सुरक्षा एवं सेवा के लिए तत्पर है, किसी प्रकार की समस्या होने पर अवगत कराने कहा। कार्यक्रम के दौरान जरूरत मंद लोगों को जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े के हाथों हेलमेट वितरण कराया गया।
इस दौरान अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी श्रीमती भगवती राजवाड़े, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, जनपद अध्यक्ष रामानुजनगर माया सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी मुख्यालय पीएस महिलाने, उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य शशि सिंह, सुभाष गोयल, नरेन्द्र जैन, राजीव सिंह, सरपंच सुशीला सिंह, महेन्द्र साहू, ऋषि दुबे, परमेश्वर सिंह, थाना प्रभारी रामानुजनगर विपिन लकड़ा, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Akshay Dubey

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp-Image-2025-10-20-at-8.37.24-PM-1-300x280
WhatsApp-Image-2025-09-23-at-1.09.26-PM-300x300
IMG-20250923-WA0360-300x300
WhatsApp-Image-2025-09-25-at-3.01.05-AM-300x298
BackgroundEraser_20250923_132554448-1-300x298

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!