
अम्बिकापुर शहर में स्थित गुदरी बाजार में सब्जी विक्रेताओं को अस्थायी रूप से कालाकेंद्र मैदान में स्थानांतरित।
जिले में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा संक्रमण का फैलाव रोकने प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है,अम्बिकापुर शहर में स्थित गुदरी बाजार में अत्यधिक भीड़ होने के कारण बाजार के थोक व फुटकर सब्जी विक्रेताओं को अस्थायी रूप से कालाकेंद्र मैदान में स्थानांतरित कर दिया गया है।
गुदरी बाजार में पर्याप्त जगह नही होने से और कम जगह में होने वाली लोगो की भीड़ से संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ था,जिससे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी कर थोक व फुटकर सब्जी विक्रेताओं को कलाकेंद्र मैदान में दुकान लगाकर सब्जी बेचने कहा गया था,आदेश के बावजूद कई सब्जी विक्रेताओं के द्वारा गुदरी बाजार में ही दुकान लगाकर सब्जी बेच रहे थे।
आज एसडीएम के द्वारा गुदरी बाजार का निरीक्षण किया गया और गुदरी बाजार में सब्जी व फल बेच रहे विक्रेताओं को कलाकेंद्र मैदान में दुकान लगाने की समझास दी गई,एसडीएम ने बताया कि नियमो का पालन नही करने वालो पर कार्यवाही भी की जाएगी।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]