
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर
धरमजयगढ़ के जलाशयों से खरीफ में किसानों को मिली सिंचाई सुविधा
रायगढ़ : धरमजयगढ़ के जलाशयों से खरीफ में किसानों को मिली सिंचाई सुविधा
रायगढ़, 10 जनवरी 2022जल संसाधन संभाग, धरमजयगढ़ के कार्यपालन अभियंत सारथी ने बताया कि धरमजयगढ़ जल संसाधन संभाग के अंतर्गत निर्मित जलाशयों एवं व्यपवर्तनों से खरीफ वर्ष 2021-22 में 7851 हेक्टेयर का लक्ष्य रखा गया था। जिसके विरूद्ध शत-प्रतिशत लक्षित क्षेत्र में खरीफ फसल के लिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी गई एवं नहरों के अंतिम छोर तक पानी दिया गया। इस प्रकार लक्ष्य को 100 प्रतिशत प्राप्त किया गया, जिससे कृषकों में अत्यंत हर्ष व्याप्त है।
नगरीय प्रशासन मंत्री ने 34.41 करोड़ रूपए से ज्यादा की लागत के सड़क निर्माण कार्याें का किया शुभारंभ












