
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लघु वनोपज की खरीदी, आदिवासी संग्राहकों को मिली आर्थिक मजबूती
कोरिया : न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लघु वनोपज की खरीदी, आदिवासी संग्राहकों को मिली आर्थिक मजबूती
जिले में तेंदूपत्ता संग्राहकों को 21 करोड़ से ज्यादा राशि का भुगतान
कोरिया 12 जनवरी 2022 वनोपज बहुल कोरिया जिले में वनवासियों एवं लघुवनोपज संग्राहकों के लिए लघुवनोपज संग्रहण जीवकोपार्जन का महत्वपूर्ण साधन रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व राज्य शासन द्वारा 52 लघु वनोपजों की खरीदी की जा रही है जिससे वन और वनोपज पर आश्रित आदिवासी संग्राहकों को आर्थिक मजबूती मिली है।
वर्तमान में राज्य शासन द्वारा 52 प्रजाति के लघु वनोपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित कर खरीदी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर वनोपज संग्राहकों को उनकी मेहनत का वाजिब मूल्य दिलाने के लिए लघु वनोपजों के क्रय मूल्य में बढ़ोतरी की गई है। जिले में मुख्य रूप से माहुल पत्ता, हर्रा कचरिया, बहेड़ा, काटा झाडू, रंगीनी लाख, बेलगुदा, चिरौंजी गुठली, महुआ फुल, महुआ बीज, इमली, सालबीज, बायबिडिंग, धवई फूल, कालमेघ, नागरमोथा, शहद, जामुन बीज, चरोटा बीज, वनतुलसी, पलास फूल, बहेड़ा कचरिया वनोपज पाए जाते है। जिनके न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी के माध्यम से वनवासियों एवं लघुवनोपज संग्राहकों को सीधा लाभ मिल रहा है।
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लघु वनोपज खरीदी से आदिवासी संग्राहकों को मिली आर्थिक मजबूती, बदली जिंदगी की तस्वीर
जिले में वनमंडल बैकुण्ठपुर के 17 और मनेन्द्रगढ़ के 15 प्राथमिक वनोपज समितियों के अंतर्गत वनोपजों का क्रय किया जा रहा है। वनमंडल बैकुण्ठपुर के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में अब तक 625 हितग्राहियों से 969 क्विंटल वनोपज की खरीदी की गई जिसके एवज में 32 लाख 22 हजार 827 रूपये की राशि संग्राहकों को दी गयी है। इसी तरह वनमंडल मनेन्द्रगढ़ के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में 1 हजार 217 संग्राहकों से 1 हजार 661 क्विंटल वनोपज की खरीदी की गई जिसके एवज में 34 लाख 74 हजार रूपये की राशि संग्राहकों को दी गयी है और वित्तीय वर्ष 2021-22 में नवंबर 2021 तक 228 क्विंटल वनोपज खरीदी पर 183 संग्राहकों को 4 लाख 46 हज़ार 200 रुपये का भुगतान किया गया है।
तेंदूपत्ता संग्राहकों को 21 करोड़ से ज्यादा राशि का मिला लाभ
तेंदूपत्ता संग्रहण की दर को 2500 रूपए प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर सीधे 4000 रूपए प्रति मानक बोरा किया गया जिससे संग्राहकों को अतिरिक्त लाभ की प्राप्ति हुई है। तेन्दूपत्ता सीजन 2021 के तहत 53 हजार 143 मानक बोरा तेन्दूपत्ता संग्रहण कर 28 हजार 179 संग्राहकों को 21 करोड़ 25 लाख 75 हजार 820 रूपए की राशि फि गयी है।
रायपुर : संभागीय आयुक्त एवं कलेक्टर स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार लेंगे निर्णय