छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर निबंध लेखन, चित्रकला आदि प्रतियोगिताएं हुई आयोजित।

सुकमा : राष्ट्रीय बालिका दिवस पर निबंध लेखन, चित्रकला आदि प्रतियोगिताएं हुई आयोजित

hotal trinatram
Shiwaye

सभी परियोजना में हर्षोल्लास से बालिका दिवस मनाया गया

सुकमा,राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सुपोषण केन्द्र दोरनापाल में परियोजना स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 20 से 22 जनवरी 2022 तक दोरनापाल परियोजना के सभी सेक्टरों के कन्या शालाओं में सेक्टर स्तरीय निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 24 जनवरी को उक्त सभी सेक्टर स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय विजेताओं का परियोजना स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सभी शालेय एवं शाला त्यागी बालिकाओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में श्री राजेश बघेल जिला समन्वयक द्वारा कोरोना संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव हेतु व्याख्यान दिया गया। श्री महेश झरकर जिला समन्वयक (सेन्टर फार कैटालाईजिंग चेंज) द्वारा बालिका दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री माडवी देवा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कोन्टा ने की। मुख्य अतिथि श्रीमती बबीता मंडावी अध्यक्ष नगर पंचायत दोरनापाल थे। साथ ही वार्ड पार्षद श्री शिव कुमार भारती एवं श्री पुनेम हुर्रा सहित परियोजना अधिकारी मोहम्मद इमरान अख्तर, पर्यवेक्षक श्रीमती सरोज कुंवर, श्रीमती पुष्पजयंति ग्वाल, श्रीमती लाखेश्वरी जगत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, परिवर्तन वाहक बालिकाएं, किशोरी बालिकाएँ एवं सुपोषण केन्द्र के हितग्राही उपस्थित थे।

nora
Shiwaye
hotal trinatram
durga123

पोटाकेबिन बालाटिकरा पाकेला में आयोजित परियोजना स्तरीय महिला जागृति शिविर सह राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता, नृत्य, मटकी फोड़ प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया। इसके साथ ही दो गर्भवती महिलाओं का गोदभराई एवं दो बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। इस कार्यक्रम में सम्मिलित सभी बालिकाओं को बाल-विवाह का बहिष्कार करने एवं सही उम्र में विवाह करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही साफ सफाई में ध्यान रखने, कोविड दिशा निर्देशों का पालन करने, मास्क लगाने ,बार बार साबुन से हाथ धोने एवं दो गज दूरी रखने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया।

छत्तीसगढ़ में ’इलेक्ट्रिक व्हीकल’ को प्रचलन में बढ़ावा देने के लिए पहल- परिवहन मंत्री अकबर

Ashish Sinha

a9990d50-cb91-434f-b111-4cbde4befb21
rahul yatra3
rahul yatra2
rahul yatra1
rahul yatra

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!