
वी.एम.कालेज आफ नर्सिंग में 73 वें गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति से ओत – प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वी.एम.कालेज आफ नर्सिंग में 73 वें गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति से ओत – प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख सीजी । बिश्रामपुर में संचालित वी.एम. कालेज ऑफ नर्सिग में 73 वं गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोविड प्रोटोकाल के नियमों का पालन करते हुए शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में बीजू दासन – अध्यक्ष , नगर पंचायत जरही सम्मिलित हुए । उन्होने वी.एम. कालेज ऑफ नर्सिग के छात्र – छात्राओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाये देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं काम करने में विश्वास करता हूं । इस कालेज से जुड़े कोई भी कर्मचारी या विद्यार्थियों को मेरे सहयोग की आवश्यकता होगी मुझसे सम्पर्क करेगें ।मुझसे जो भी संभव होगा उसके लिये मैं सदा तत्पर हूं । वी.एम. कालेज ऑफ नर्सिग की प्राचार्या श्रीमती सीबी रोबिन ने अपने दिशा निर्देशों के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया । कार्यक्रम को नर्सिंग कालेज के संचालक विजयराज अग्रवाल ने उद्बोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें उन शहीदों की शहादत याद दिलाता है , जिन्होने देश की आजादी में अपना सर्वस्व योगदान दिया था । उन्होने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी को याद करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से ही हमारे देश को अपना संविधान मिला और आज तक हम सभी भारतवासी उसी संविधान का पालन करते हुए देश के विकास में योगदान दे रहे है । हम सभी को देश के विकास में निरन्तर अपने योगदान को प्रदत्त करते रहना ही इस गणतंत्र दिवस के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धा होगी । आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदय एवं अन्य अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम भारतमाता की तस्वीर के समक्ष द्वीप प्रज्वलन किया गया एवं उसके पश्चात मुख्य अतिथि बीजू दासन द्वारा ध्वजारोहण किया गया । आज के इस कार्यक्रम में अन्य अतिथियों में श्रीमती निशा बीजू दासन – पार्षद , नगर पंचायत जरही , सिद्धनाथ शर्मा एवं राजेश सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए । वी.एम. कालेज ऑफ नर्सिग के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक नृत्य , एकल नृत्य , सामूहिक गान एवं एकल गान के रूप में कई कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई । डी.एड. कालेज के कोर्स कोआर्डीनेटर अनवर हुसैन ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वन्देमातरम् पर एक कविता का पाठ किया । कार्यक्रम में लाइफलाइन एक्सप्रेस शिविर में बहुमुल्य योगदान देने वाले छात्र – छात्राओं को प्रशस्ति पत्र मुख्य अतिथि महोदय के कर कमलों से प्रदान किया गया । कार्यक्रम में मंच संचालन वी.एम. कालेज ऑफ नर्सिग स्टाफ रफत आरा एवं आरजू उन्नति केरकेट्टा ने किया । अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन वी.एम. कालेज ऑफ नर्सिग की प्रिंसिपल श्रीमती सीबी रोबिन ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में कालेज के स्टाफ तुलेश्वर जायसवाल , हेमंत , आरती सिंह , संतोष , नंदिनी कुर्रे , सावित्री , चांदनी , ऋचा गुप्ता लक्ष्मी , अर्चना इत्यादि ने उल्लेखनीय योगदान दिया ।












