
85 लोगों के मोतियाबिंद का हुआ ऑपरेशन
सूरजपुर/30 सितम्बर 2021/आज जीवन रेखा लाइफ लाइन एक्सप्रेस में चल रहे मोतियाबिंद का ऑपरेशन का पाँचवा दिन है, जिसमें गुरूवार को विभिन्न रोग के मरीज पंजीयन के लिए आए जिनमें कैंसर के 25, मधुमेह 647, आँख की जांच 692, स्त्री रोग के 25 तथा हाइपरटेंशन 645 के कुल 2034 लोगों का पंजीयन किया गया। जिसमें आज 85 लोगों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुुआ।