
एसडीएम ने की बॉबी दा ढाबा का औचक निरीक्षण
ग्राहकों को शराब सेवन कराते पाये जाने पर संचालक पर की गई कार्यवाही
बेमेतरा – एसडीएम बेमेतरा सुरुचि सिंह के निर्देश एवं उपस्थिति में कल गुरुवार 8 जून को कलेक्ट्रेट के सामने स्थित बॉबी दा ढाबा पर कार्यवाही की गई। जांच के दौरान संचालक द्वारा अलग-अलग कमरे में ग्राहकों को शराब सेवन कराते पाया गया। संचालक के स्कूटी में 10 नग गोवा, 5 नग प्लेन का कुल 15 क्वाटर शराब जब्त कर संचालक के ऊपर वैधानिक कार्यवाही हेतु आबकारी निरीक्षक को सुपुर्द किया गया तथा ढाबा को आगामी आदेश तक के लिए शील की गई। उक्त कार्रवाई में तहसीलदार बेमेतरा श्री बंजारे, नायब तहसीलदार पिस्दा, राजस्व निरीक्षक खुमान देशमुख, पटवारीगण विजेंद्र वर्मा, फागू साहू, कुंदन सिंह राजपूत एवं फूड सेफ्टी श्री कुर्रे उपस्थित थे।