
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
कलेक्टर कार्यालय हेतु खरीदे जाएंगे कम्प्यूटर
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/ सरगुजा// वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए कार्यालयीन उपयोग हेतु विभिन्न प्रकार की कंप्यूटर सामग्री क्रय हेतु जिले के कम्प्यूटर सामग्री विक्रेताओं से आवेदन 26 जून 2021 को अपरान्ह 03ः00 बजे तक अधीक्षक कलेक्टर कार्यालय अम्बिकापुर के कक्ष क्रमांक-20 में जमा कर सकते है। इससे संबंधित जानकारी जिला कार्यालय सरगुजा के वेबसाइट www.surguja.gov.in पर अवलोकन कर सकते हैं।