कवर्धाछत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

​​​​​​​वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने रेंगाखारकला और खैरबनाकला में 1223 हितग्राहियों को किया नवीन राशन कार्ड वितरण।

रायपुर : ​​​​​​​वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने रेंगाखारकला और खैरबनाकला में 1223 हितग्राहियों को किया नवीन राशन कार्ड वितरण

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य शासन ने सबको रियायती दर पर राशन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है- अकबर

राशन कार्ड मिलने के बाद हितग्राहियों के चेहरे में आई खुशी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कवर्धा विधायक अकबर का जताया आभार 

रायपुर, वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज कबीरधाम प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत रेंगाखारकला और खैरबनाकला में आयोजित नवीन राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। ग्राम पंचायत रेंगाखारकला और खैरबनाकला में आयोजित नवीन राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में 37 ग्राम पंचायतों के 99 आश्रित ग्रामों के लगभग 1223 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड वितरित किया। उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि हमने जो वादा किया था उसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पूरा कर रहे है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के सभी परिवारों को राशन कार्ड बनाकर दिया गया। अब वर्तमान परिस्थितियों में परिवार बढ़ने और विवाह के बाद परिवार से जो अलग हो रहे है ऐसे परिवारों को भी छत्तीसगढ़ सार्वभौम पीडीएस योजना से जोड़कर उनके लिए योजना के तहत राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने सभी हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड वितरण कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। राशन कार्ड वितरण के अवसर पर पीताम्बर वर्मा, जनपद उपाध्यक्ष सनत जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य रामकुमार पटेल, ईश्वर शरण वैष्णव, अमर वर्मा, नीलकंठ साहू, सरपंच डंकेश्वर ठाकुर, अमित अवस्थी, भागवत साहू, मुकेश सिन्हा, अमर वर्मा, जनपद सदस्य राजेश, विजय राजपुत, प्रभाती मरकाम, सुमरन सिंह धु्रर्वे, तानसिंह चौधरी, विरेन्द्र कुंभकार,सरपंच मोहन एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। 

कृषि विद्यार्थियों के लिए वेबिनार श्रृंखला का आयोजन सराहनीय: डॉ. सेंगर

    मंत्री अकबर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य शासन ने सबको रियायती दर पर राशन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने कोटवार से लेकर कलेक्टर तक को इस योजना में शामिल किया है। राशन कार्ड के लिए गरीबी रेखा में होना अनिवार्य नहीं है यह योजना सभी लोगों के लिए है। उन्होंने इस अवसर पर छत्तीयगढ़ सरकार द्वारा हाल ही में शुरू किए गए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस योजना के तहत ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूरों को सालाना 6 हजार रूपए दिया जाएगा। इसके पहले किस्त भी इनके खाते मंे भुगतान किया गया है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना और राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना से अब राज्य के सभी वर्गो का समुचित विकास होगा। 

6 करोड़ 56 लाख की लागत से ईब नदी पर बनेगा डोंडापानी मे एनीकट।

1223 हितग्राहियों को किया नवीन राशन कार्ड वितरण

    मंत्री श्री अकबर ने नवीन राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में लगभग 1223 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड वितरित किया गया। उन्होंने रेंगाखारकला के नवीन राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत रेंगाखार कला के 27, बम्हनी के 38, खारा के 55, उसरवाही के 35, बोदा-47 के 32 पण्डरिया के 18, खम्हरिया के 28, रोल के 10, पण्डरीपानी के 86, सरईपतेरा के 33, कोयलारझोरी के 63, मिनमिनिया जंगल के 8, भेलवाटोला के 47, घानुखंुटा के 7, बरेण्डा के 20, नवागांव के 35, कटंगीकला के 47, लोहारीडीह के 74, निवासपुर के 15 और ग्राम पंचायत सिवनीखुर्द के 13 कुल 691 हितग्राहियों को नवीन राशनकार्ड वितरण किया गया।
मुख्यमंत्री ने भूमकाल दिवस पर आदिवासी जननायक अमर शहीद गुंडाधुर को किया नमन।
    इसी तरह ग्राम पंचायत खैरबनाकला के नवीन राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत खैरबनाकला के 66, चिखली के 37, बाघुटोला के 24, कटगो के 11, लालपुर कला के 30, बांधा के 41, महराजपुर के 57, कांपा के 28, जेवड़नकला के 47, चिमरा के 28, रौचन के 10, बरहट्टी के 19, बेंदरची के 30, सरेखा के 37, लाटा के 34, सिघनपुरी के 1 और ग्राम पंचायत तारों के 32 कुल 532 हितग्राहियों को नवीन राशनकार्ड वितरण किया गया।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

UP Election 2022: कांग्रेस का उन्नति विधान घोषणा पत्र-बिजली बिल हाफ, किसानों का कर्ज माफ, 20 लाख रोजगार, जानिए और क्या-क्या है कांग्रेस के घोषणा पत्र में….।

राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार पात्र सभी आवेदकों को इस योजना से जोड़ा जाएगा-श्री अकबर

    वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने आज ग्राम पंचायत रेंगाखारकला और खैरबनाकला में नवीन राशन कार्ड लेने आए परिवार को बताया कि सौर्वभौम पीडीएस राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजना है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारी सरकार ने वादा निभाते हुए पहले ही वर्ष में राज्य के सभी परिवारों को इस योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है। अब वर्तमान परिस्थितियों में फिर से नए राशन कार्ड बनाने की मांग की जा रही है। विवाह के बाद अपने परिवार से अलग हो गए है और वे अपने परिवार के लिए अलग से राशन की व्यवस्था करना चाहते है, तो ऐसे परिवारों की चिंता हमें करना चाहिए। उन्होने कहा कि राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार पात्र सभी आवेदकों को इस योजना से जोड़ा जाएगा।  

​​​​​​​शासकीय विभागों को अब 10 प्रतिशत छूट के साथ मिलेंगे ‘‘छत्तीसगढ़ हर्बल्स’’ के उत्पाद।

वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने परिवार से अलग हुए परिवारों के राशन की समस्या के लिए ठोस समाधान की पहल की

    वन मंत्री मोहम्मद अकबर को कबीरधाम जिले के क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान नागरिकों द्वारा नए राशन कार्ड की मांग के संबंध में अधिकांश आवेदन आवेदन प्राप्त होते थे। उन्होने सभी आवेदनों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर को सभी आवेदनों की जांच करने तथा सत्यापन करने के निर्देश दिए। सत्यापन में यह बात सामने आई की इनमें से अधिकांश आवेदक विवाह के बाद वर्तमान परिस्थितियों में अपने परिवार से अलग हो गए है और वह अपने परिवार के लिए सदस्यों के लिए खाद्यान्न की समस्या का ठोस समाधान करने चाहते थे। वन मंत्री श्री अकबर ने परिवार से अलग हुए परिवारों के राशन की समस्या के लिए ठोस समाधान की पहल की। इस संबंध में ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों के माध्यम से आवेदन लिए गए। उन्होने निर्देशित करते हुए कहा था कि सौर्वभौम पीडीएस राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजना है। प्रदेश के सभी पात्र हितग्राहियों को इसका लाभ मिलना चाहिए। सभी आवेदनों का परीक्षण एवं सत्यापन कराएं और प्रात्र हितग्राहियों को इस योजना के अनुरूप जोड़ते हुए लाभ दें।

रेलवे स्टेशन परिसर में अवैध वसूली पर लगे रोक: भाजयुमो

राशन कार्ड मिलने के बाद हितग्राहियों के चेहरे में आई खुशी

    ग्राम पंचायत रेंगाखारकला और खैरबनाकला में आयोजित नवीन राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के हाथों नवीन राशन कार्ड मिलने के बाद हितग्राहियों के चेहरे में खुशी छा गई। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि विवाह के बाद वर्तमान परिस्थितियों में अपने परिवार से अलग हो गए थे। हम अपने परिवार के सदस्यों के लिए खाद्यान्न की समस्या को दूर करना चाहते थे। हितग्राहियो ने बताया कि वन मंत्री श्री अकबर ने परिवार से अलग हुए परिवारों के राशन की समस्या के लिए ठोस समाधान की पहल की। हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर का धन्यवाद भी ज्ञापित किया। 

कौशल विकास हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!