छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायगढ़

राज्य लोक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 13 फरवरी को

रायगढ़ : राज्य लोक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 13 फरवरी को

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

जिले के 22 केन्द्रों पर होगी दो पालियों में परीक्षा, 6177 परीक्षार्थी होंगे शामिल

रायगढ़, 12 फरवरी2022 छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा राज्य लोक सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2021 रविवार 13 फरवरी को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रथम पाली प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

लाईवलीहुड कॉलेज में नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

लोक सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिले में 22 केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें 6177 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें परीक्षा केन्द्र-1401 किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय चक्रधर नगर रायगढ़, 1402-किरोड़ीमल शासकीय पालीटेक्निक चक्रधर नगर रायगढ़, 1403-शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल चक्रधर नगर रायगढ़, 1404-गुरूदोण हायर सेकेण्डरी स्कूल टीवी टॉवर छोटे अतरमुडा रायगढ़, 1405-शासकीय नटवर हायर सेकेण्डरी स्कूल सिविल लाईन स्टेशन रोड रायगढ़, 1406-स्वामी बालकृष्ण पुरी लॉ-कालेज श्याम टाकीज के पास रायगढ़, 1407-शासकीय गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल पैलेस रोड रायगढ़, 1408-शासकीय हाईस्कूल चांदमारी सर्किट हाऊस के पास रायगढ़, 1409-सेंंट टेरेसा शालिनी कान्वेंट स्कूल बोईरदादर रायगढ़, 1410-शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल जूटमिल नियर कबीर चौक रायगढ़, 1411-केएमटी शासकीय गल्र्स कालेज रायगढ़, 1412-सेठ किरोड़ीमल आदर्श हायर सेकेण्डरी स्कूल बाल मंदिर रायगढ़, 1413-सेंट जेवियर स्कूल कैथोलिक आश्रम बोईरदादर रायगढ़, 1414-सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल लक्ष्मीपुर रायगढ़, 1415-कार्मेल गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल हिन्दी मीडियम रायगढ़, 1416-कार्मेल कान्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल लक्ष्मीपुर रायगढ़, 1417-ओपी जिंदल खरसिया रोड, जेएसपीएल रायगढ़, 1418-लोकमान्य तिलक हायर सेकेण्डरी स्कूल चक्रधर नगर रायगढ़, 1419 संस्कार पब्लिक स्कूल कबीर चौक ओडिसा रोड रायगढ़, 1420-जिंदल आदर्श ग्राम्य भारती हायर सेकेण्डरी स्कूल पुराना बिल्डिंग किरोड़ीमल नगर रायगढ़, 1421-जिंदल आदर्श ग्राम्य भारती हायर सेकेण्डरी स्कूल नया बिल्डिंग रायगढ़ एवं 1422-शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल किरोड़ीमल नगर रायगढ़ को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

विद्यालयों में वित्तीय प्रबंधन को पारदर्शिता और सुलभ बनाने मे पीएफएमएस की अहम भूमिका।

इंजीनियर पति की रिहाई के लिए पत्नी ने लगाई गुहार, नक्सलियों ने किया है अगवा

IPL Auction Video: ऑक्शन के दौरान गिरे नीलामीकर्ता, नीलामी रोकी गई, जानें कैसी है हालत

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!