
IPL Auction Video: ऑक्शन के दौरान गिरे नीलामीकर्ता, नीलामी रोकी गई, जानें कैसी है हालत
आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी के दौरान बड़ा हादसा, ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स अचानक हुए बेहोश, छत्तीसगढ़ के 5 खिलाड़ी भी हैं शामिल
IPL Auction Video: ऑक्शन के दौरान गिरे नीलामीकर्ता, नीलामी रोकी गई, जानें कैसी है हालत
आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी के दौरान बड़ा हादसा, ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स अचानक हुए बेहोश, छत्तीसगढ़ के 5 खिलाड़ी भी हैं शामिल
Hope He's fine.#IPLMegaAuction2022 pic.twitter.com/i9h9JKXC5m
— Bazil 🇮🇳 بازل (@tweetsbybazil) February 12, 2022
नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की मेगा नीलामी का आज पहला दिन है। बता दें बेंगलुरु के होटल आईटीसी गार्डेनिया में आज 161 खिलाड़ियों की बोली लग रही है। इसी दौरान मेगा ऑक्शन के ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स की अचानक तबीयत बिगड़ गई. वो ऑक्शन के दौरान ही बेहोश हो गए और स्टेज से भी गिर गए.
जानकारी के मुताबिक ह्यूज एडमीड्स श्रीलंका के ऑलराउंडर वानेंदु हसारंगा की बोली लगवा रहे थे लेकिन तभी वो अचानक गिर गए. एडमीड्स की तबीयत बिगड़ने के बाद ऑक्शन रोक दी गई. ह्यूज एडमीड्स दुनिया के मशहूर नीलामी संचालक हैं. वो साल 2019 से आईपीएल ऑक्शन करा रहे हैं. 3 साल पहले उन्होंने रिचर्ड मैडली की जगह ली थी.
छत्तीसगढ़ के भी 5 खिलाड़ी भी शामिल
इस नीलामी में छत्तीसगढ़ के भी 5 खिलाड़ी भी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों में छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया, अमनदीप खरे, शशांक सिंह, अजय मंडल और शुभम सिंह के नाम बोली में शामिल हैं।
आपको बता दें की हरप्रीत सिंह भाटिया की बेस प्राइज 40 लाख, बाकी चार खिलाड़ियों की बेस प्राइज 20 लाख रुपए रखी गई है। पहले दिन की नीलामी में 10 मार्की प्लेयर्स पर खास नजरें रहने वाली हैं। इनमें भारत के चार और छह विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। ओवरऑल 600 खिलाड़ी इस बार मेगा ऑक्शन में उतरेंगे।
कलेक्टर ने लगाया झाड़ू,सभी कार्यालयों में हुई साफ सफाई
समर्थन मूल्य पर कोदो-कुटकी और रागी की खरीदी से किसानों को मिल रहा दोहरा लाभ ।