
संपूर्ण तैयारियों के बाद श्रमिक संघ एचएमएस का क्षेत्रीय अधिवेशन स्थगित कार्यकर्ताओं में मायूसी
प्रदेश खबर बिश्रामपुर श्रमिक संघ एचएम इसका तमाम तैयारियों के 20 बीच अंततः क्षेत्रीय अधिवेशन अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है अधिवेशन स्थगन से 2 महीने से तैयारी कर रहे हैं कार्यकर्ताओं में मायूसी छाई हुई है इस संबंध में एचएमएस के क्षेत्रीय महामंत्री देवेंद्र मिश्रा ने क्षेत्रीय पदाधिकारियों की बैठक आहूत कर एवं सभी की राय जान समझ कर यह निर्णय लिया गया है संगठन ने अपने केंद्रीय अध्यक्ष रेशमलाल यादव,
केंद्रीय महामंत्रीमहामंत्री नाथूलाल पाण्डेय, जे.बी.सी.सी.आई सदस्य को आज अधिवेशन स्थल का सूचना देते हुए उल्लेख किया है किअत्यंत दुखी मन से सुचित करना पड़ रहा कि हिंद मजदूर सभा सभा का क्षेत्रीय अधिवेशन आगामी 12 अप्रैल 21 दिन सोमवार प्रातः 10 बजे से निर्धारित था कॉविड 19 नामक संक्रमितमहामारी के तेजी से फैलने के कारण टालना नितांत था । अधिवेशन की तैयारी शत प्रतिशत पूर्ण होने के बाद कोरोना का संकमण जिले में सैकड़ो संख्या में पाया जाने लगा जिसके रोकथाम कि जिम्मेदारी हमारी व समस्त समाज की हैं। जिसका सफलता पूर्वक संचालन होने में हम सब की भागीदारी नितांत आवश्यक हैं। ऐसा लगता है कि कोयला मजदूर सभा के पदाधिकारीयों एवं साथियों ने जिस तन्यमयता से वृहद व ऐतिहासिक अधिवेशन की तैयारी पूर्ण करने के पश्चात अधिवेशन की तिथि आगे बढ़ाए जाने की सूचना देना हम सब पर पहाड़ गिरने जैसा हैं , किन्तु समाज की व अपने साथियों के स्वास्थ की जवाबदारी का निर्वाह करने अधिवेशन की तिथि आगे बढ़ाई जाएगी जिसकी सूचना आपको पुनः पहुंचाई जाएगी।
फोटो एचएमएस पदाधिकारी
अतः आपके द्वारा दिये गऐ उत्साह व सहयोग का आदर के साथ आभार व्यक्त करते हुए अनुरोध करते हैं कि पुनः तिथि निर्धारित होने पर आप अपना सहयोग बनाऐं रखेंगें।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]