
रायपुर : नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अम्बिकापुर और बैकुंठपुर में करेंगे भवन का लोकार्पण
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग तथा सरगुजा जिला के प्रभारी मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया 20 अगस्त को अम्बिकापुर और बैकुंठपुर जिला कोरिया में नवनिर्मित राजीव भवन का लोकार्पण करेंगे। मंत्री डॉ डहरिया प्रातः 10 बजे रायपुर से हेलीकॉप्टर के माध्यम से 11 बजे अम्बिकापुर पहुचेंगे। यहाँ वे 11 से 12 बजे तक भवन का लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात बैकुंठपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12.20 बजे से 1.20 बजे तक बैकुंठपुर में नवनिर्मित राजीव भवन का लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री डॉ डहरिया दोपहर 1.30 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान कर 2.30 बजे रायपुर पहुँचेंगे। यहाँ वे 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक मल्टीलेवल पार्किंग, अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के लोकार्पण सहित अन्य कार्यक्रम में शामिल होंगे।