
क्रिकेट के माहौल में कुश्ती को जीवित रखना अनुकरणीय एवं प्रसंसनीय कदम – सुभाष गोयल
क्रिकेट के माहौल में कुश्ती को जीवित रखना अनुकरणीय एवं प्रसंसनीय कदम – सुभाष गोयल
दंगल प्रतियोगिता का विजेता पहलवान राहुल यादव बने
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर सूरजपुर -अपने जमाने के मशहूर पहलवान स्वर्गीय रामानंद सिंह यादव के स्मृति में 9 अगस्त को नागपंचमी के दिन दंगल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया, जिसमे क्षेत्र के कई युवा पहलवानों ने हिस्सा लिया। कुश्ती को लेकर युवाओं एवं बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला ।हर युवा दंगल में दो दो हाथ करने के लिए उतावले नजर आए ।युवाओं का दो वर्गों में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमें सीनियर वर्ग में गाजीपुर का युवा पहलवान राहुल यादव को बरपारा भटगांव का ग्रामीण पहलवान दिनेश राजवाड़े ने जबरदस्त टक्कर दी 15 मिनट इन दोनों पहलवानों के बीच में मल युद्ध हुआ। जबरदस्त टक्कर के बीच राहुल यादव ने सीनियर वर्ग के विजेता बने ।इसी प्रकार जूनियर वर्ग में लखनपुर के पहलवान कामेश्वर ने गांगीकॉट के पहलवान विनोद रजवाड़ों को पटखनी दी। इसी तरह कई पहलवानों ने अपने रण कौशल का परिचय दिया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के आसंदी से समाज सेवी एवं कांग्रेसी नेता सुभाष गोयल ने कहा कि क्रिकेट की लोकप्रियता के बीच देसी खेल कुश्ती विलुप्त होता जा रहा है ऐसी विषम परिस्थिति में देसी खेल कुश्ती को जीवित रखना प्रशंसनीय कार्य है जिसके लिए आयोजन समिति को जितनी तारीफ की जाए वह कम है। मंचासीन अतिथियों में गंगा ग्राम उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाजसेवी सुभाष गोयल सहित रमेश दनोदिया, चंदन सिंह ,पत्रकार गोपाल सिंह विद्रोही ,राजू सिंह, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव ,कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रामचंद्र यादव ,पत्रकार जानू बग्गा,वरिष्ठ व्यवसाई कृष्ण कुमार जिंदल ,विकास सिंह, शंकर यादव , के वी विनय सिंह, गोविंद राय ,लाली गुप्ता आदि ने आयोजन में भाग लेने वाले सीनियर एवं जूनियर पहलवानों को मेडल देकर पुष्पहार से आत्मीय स्वागत किया। मुख्य अतिथि सुभाष गोयल विजेता पहलवान को 5000 नगद एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को आयोजन समिति के सदस्य एवं स्वर्गीय गिरधारी पहलवान के पोता एवं नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष यादव ने पुष्पहार एवं स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वर्गीय गिरधारी पहलवान के जेष्ठ पुत्र कमला सिंह यादव के मार्गदर्शन में स्वर्गीय गिरधारी पहलवान अखाड़ा समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाया। मंच का संचालन पार्षद द्वय विनोद पटेल एवं रवि शंकर बउवा ने किया। दंगल का निर्णायक पिंटू पहलवान थे ।आभार प्रदर्शन नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष यादव ने किया।
उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय रामानंद सिंह यादव गिरधारी पहलवान के याद में पिछले 30 वर्षों से दंगल प्रतियोगिता का आयोजन होता आ रहा है ।इस वर्ष भी स्वर्गीय स्वर्गीय गिरधारी पहलवान के परिजनो द्वारा 30 वॉ दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ।जिसमें कोयलांचल सहित अन्य जिलों के पहलवानों को आमंत्रित किया गया था । प्रति वर्ष नाग पंचमी के दिन होने वाला इस प्रतियोगिता 9 अगस्त को 4 बजे से कुश्ती का शुभारंभ बजरंगबली के ध्वजारोहण के पश्चात किया गया।स्वर्गीय गिरधारी पहलवान के पुत्र एवं श्रमिक नेता मंगल सिंह यादव एवं नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष यादव ने कार्यक्रम में उपस्थि होने के लिए अपील कि थी। चोपड़ा कॉलोनी स्थित मिनी स्टेडियम में पहलवानों का दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जहां 2 दर्जन से ज्यादा पहलवानों ने अपना रण कौशल का प्रदर्शन किया!