
एक ही रात तीन दुकानों का ताला तोड़ने वाले सभी आरोपी जेल दाखिल।
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर-नगर मे एक ही रात तीन दुकानों का ताला तोड़ कर हजारों रुपए का सामान पार करने वालो को पुलिस ने धर दबोचा।पुलिस की सक्रियता को लोगो ने सराहा
जानकारी के अनुसार शिवनंदनपुर विवेक अग्रवाल का दुकान का सीट तोड़कर पान मसाला सहित 3000 रू से ऊपर का सामान चोरी करने वाले आरोपी प्रकाश पैकरा आत्मर्स भादास पैकरा 21 वर्ष निवासी शिवनंदनपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसी प्रकार गुरुद्वारा रोड स्थित देवनारायण विश्वकर्मा छोटू और अमन विश्वकर्मा का विश्वकर्मा इंजीनियरिंग वर्क्स का ताला तोड़कर वेल्डिंग मशीन का कॉपर वायर चोरी करने वाले आरोपी बदल ताम्रकार आत्मज पुनीत ताम्रकार उम्र 21 वर्ष निवासी तालाबपारा इतवारी बाजार को गिरफ्तार किया गया । इसी प्रकार माइनस कॉलोनी कबीर चबूतरा के समीप स्थित 2 माह पूर्व दुकान का ताला तोड़कर सोनी कंपनी का कैमरा 58 पैकेट सिगरेट 3 पैकेट राजश्री आदि पान सामग्री चोरी करने वाला प्रकाश पैकरा इन सभी आरोपियों को बिश्रामपुर थाना प्रभारी शिवकुमार खूटे के नेतृत्व में जगह जगह दबिश दे कर से घटना के 2 दिन के अंदर ही गिरफ्तार कर सूरजपुर जेल दाखिल किया ।इस मामले में तीन अपचारी बालक है।
केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने यूक्रेन में अध्ययनरत छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों से किया संवाद