
सिद्धी योग साधना वैलनेस सेंटर के तत्वधान में अमलेश्वर के बटालियन में हुआ योगा कार्यक्रम, नियमित योग करने किया प्रेरित
सिद्धी योग साधना वैलनेस सेंटर के तत्वधान में आज अमलेश्वर के बटालियन में इंडियन फोर्स को योग कराया गया जिसमें योग टीचर श्री राम अवतार चंद्राकर, योग थैरेपिस्ट टिकेश्वर पटेल एवं अंतरराष्ट्रीय योग खिलाड़ी धीरेंद्र कुमार वर्मा ने योग का महत्व बताये उनमें सभी बटालियन वाले और एसपी डीएसपी मौजूद थे। योग शिक्षक ने योग के बारे में महत्व बताते हुए कहा की आज की जनरेशन में हम अपने आप को कैसे मजबूत रखें जिससे हम अपनी दिनचर्या में खुश रह सके।
स्टेट स्कूल का नाम, स्वरूप, विषय, स्कूल की सीट, माध्यम रहेंगे पूर्व की तरह