
विमलेशदत्त तिवारी ने आज कोरोना का टीका लगवाया
तिवारी ने बेझिझक टीका लगवाने की अपील की
सूरजपुर/10 अप्रैल 2021/किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री विमलेशदत्त तिवारी ने आज कोरोना का टीका लगवाने के बाद लोगो से बेझिझक टीका लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि जिस ढंग से प्रदेश व जिले में कोरोना की महामारी विकराल रूप ले रही है ऐसे में सुरक्षा कवच जरूरी है। मगर इसका मतलब कतई यह नही है कि टीका लगवाने के बाद सावधानी न बरती जाए। उन्होंने कहा कि टीका के बाद भी दो गज की दूरी मास्क जरूरी के नियम का पालन करे व भीड़ भाड़ वाली जगह में जाने से बचे। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर किसी तरह की गलतफहमी का शिकार न हो यह पूरी तरह सुरक्षित व देश मे निर्मित वेक्सीन है। श्री तिवारी ने कहा कि सुरक्षा के लिए वैक्सीन अनिवार्य है और इसे अब लोगो को खुद से आगे आकर लगवाना चाहिए ताकि खुद के साथ साथ परिवार, समाज व मित्रांे की सुरक्षा के भागीदार ही नही बल्कि जिले के जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें। उन्होंने कहा कि वेक्सीनेशन के लिए प्रशासन ने भी कई व्यवस्थाए की है, जिससे वेक्सीनेशन में कोई परेशानी न हो, लोगो को इसका लाभ उठाना चाहिए।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]