
बाढ़ प्रभावित मांदर में सहकारी बैंक की पहल: पासबुक वितरण और माइक्रो एटीएम से ग्रामीणों को राहत
बस्तर जिले के मांदर गाँव के बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों को सहकारी बैंक और समिति ने नई पासबुक और माइक्रो एटीएम सुविधा देकर बड़ी राहत दी। खेती-किसानी और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए ग्रामीणों को मिला सीधा सहारा।
बाढ़ प्रभावित मांदर में सहकारी बैंक की पहल
पासबुक वितरण और माइक्रो एटीएम से ग्रामीणों को मिली बड़ी राहत
जगदलपुर, 04 सितम्बर 2025। बस्तर जिले के बाढ़ प्रभावित गाँव मांदर में ग्रामीणों को वित्तीय सेवाओं से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन और सहकारी बैंक ने सराहनीय पहल की है। कलेक्टर एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जगदलपुर के प्राधिकृत अधिकारी श्री हरिस एस के निर्देश पर लोहंडीगुड़ा शाखा और आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अलनार ने ग्रामीणों तक बैंकिंग सुविधाएँ पहुँचाई हैं।
दस्तावेज बहने से बढ़ी दिक्कतें
हाल की अतिवृष्टि से गाँव के कई घरों का घरेलू सामान और जरूरी दस्तावेज बह गए थे। आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड और पासबुक के अभाव में ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं और बैंक सेवाओं का लाभ उठाने में परेशानी हो रही थी।
पासबुक और माइक्रो एटीएम से समाधान
ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए सहकारी बैंक ने गाँव में ही नवीन पासबुक का वितरण किया। साथ ही समिति ने माइक्रो एटीएम मशीन उपलब्ध कराई, जिसके जरिए किसानों को तुरंत नकदी निकालने की सुविधा मिली। एटीएम कार्ड धारकों ने मौके पर ही अपनी जरूरत के अनुसार राशि प्राप्त की।
खेती-किसानी को मिला सहारा
इस राहत से सबसे ज्यादा फायदा उन किसानों को हुआ, जिन्हें नई फसल की तैयारी और खेती से जुड़े कार्यों के लिए धन की आवश्यकता थी। पासबुक और नकदी उपलब्ध होने से अब वे खेती-किसानी को फिर से पटरी पर ला पा रहे हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन और सहकारी बैंक के इस प्रयास को सराहते हुए कहा कि “मुश्किल घड़ी में यह कदम उनके लिए बड़ी मदद साबित हुआ है।”